Top Weekend News: 500cr कमाएगी गदर 2? नीलाम होने से बचा सनी का बंगला

26 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

इस हफ्ते बॉलीवुड में देओल खानदान और नेशनल अवॉर्ड्स की धूम रही. गदर 2 की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी जारी है.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

टीवी की दुनिया में बिग बॉस 17 में आने वाले कंटेस्टेंट्स की चर्चा है. राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल ने बड़े खुलासे किए. जानते हैं और क्या खास रहा.

69वें नेशनल अवॉर्ड में आलिया भट्ट-कृति सेनन बेस्ट एक्ट्रेस, अल्लू अर्जुन बेस्ट एक्टर बने. उधम सिंह, शेरशाह, RRR, द कश्मीर फाइल्स ने भी अवॉर्ड जीते.

गदर 2 ने दो हफ्तों में 419 करोड़ कमाए. फिल्म 500 करोड़ की तरफ बढ़ रही है. वहीं ओएमजी 2 ने 126 करोड़ का कलेक्शन कर फैंस को ट्रीट दी.

हेमा मालिनी ने सनी देओल की फिल्म गदर 2 की तारीफ की. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि देओल खानदान साथ है और हमेशा साथ रहेगा.

बेटियों के भाई सनी-बॉबी संग रिश्ते पर भी हेमा ने चुप्पी तोड़ी. उन्होंने बताया सनी-बॉबी सालों से राखी के दिन घर आते हैं. वो लोग कभी अलग नहीं थे.

सनी के जुहू स्थित बंगले की नीलामी को लेकर बैंक ने नोटिस जारी किया था. फिर 24 घंटे के अंदर तकनीकी कारण बताकर नीलामी रद्द की. ये मामला सनी के 56 करोड़ का लोन न चुकाने को लेकर था.

आदिल ने एक्स वाइफ राखी को एक्सपोज किया. उनका न्यूड वीडियो बनाने, मारपीट करने, फेक प्रेग्नेंसी का नाटक करने का आरोप लगाया. राखी ने आदिल के इन दावों को फेक कहा.

बिग बॉस 17 में कपल वर्सेज सिंगल्स की थीम होने की अटकलें हैं. 20 साल की एक्ट्रेस ईशा मालविया रियलिटी शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट हैं.

Read Next