03 Nov 2025
Photo: Instagram @jenniferaniston
अमेरिकन सिटकॉम 'फ्रेंड्स' से पॉपुलर हुईं जेनिफर एनिस्टन कई सालों बाद दोबारा रिलेशनशिप में आई हैं. वो वेलनेस कोच जिम कर्टिस को डेट कर रही हैं.
Photo: Instagram @jenniferaniston
जेनिफर ने सोमवार के दिन अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने जिम कर्टिस को बर्थडे विश करते समय अपना रिलेशनशिप कंफर्म किया. एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड को पीछे से हग किया हुआ था.
Photo: Instagram @jenniferaniston
वहीं जिम भी इस दौरान मुस्कुराते दिखाई दिए. जेनिफर ने अपनी पोस्ट में रेड हार्ट इमोजी के साथ बॉयफ्रेंड के लिए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार.' एक्ट्रेस की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल है.
Photo: Instagram @jenniferaniston
जेनिफर और जिम का रिश्ता कुछ समय पहले ही सुर्खियों में आया जब दोनों को जुलाई महीने में हॉलीडे मनाते देखा गया. दोनों स्पेन में स्पॉट हुए थे. तभी से दोनों की डेटिंग की खबरें सामने आने लगी थीं.
Photo: AP
जेनिफर कई सालों बाद रिलेशनशिप में आई हैं. एक्ट्रेस की इससे पहले दो शादियां हो चुकी हैं, जो कुछ सालों में ही टूटी थीं. सबसे पहले उनकी शादी ब्रैड पिट संग साल 2000 में हुई, जो 2005 में टूट गई.
Photo: Instagram @jenniferaniston
फिर जेनिफर ने दोबारा साल 2015 में एक्टर जस्टिन थेरॉक्स से शादी रचाई, जो तीन सालों में टूट गई. अब डिवोर्स के करीब 7 सालों बाद, एक्ट्रेस जिम कर्टिस के साथ हैं, जिससे फैंस बेहद खुश हैं.
Photo: Instagram @jenniferaniston
बात करें जेनिफर एनिस्टन के प्रोजेक्ट्स की, तो एक्ट्रेस को हाल ही में 'द मॉर्निंग शो' टीवी सीरीज में देखा गया है, जिसमें उनके साथ रीज विदरस्पून भी शामिल हैं.
Photo: AP