24 Sep 2025
PHOTO: Instagram @saba_ka_jahaan
यूट्यूबर सबा इब्राहिम और खालिद नियाज उर्फ सनी पेरेंट क्लब में शामिल हो चुके हैं. पेरेंट क्लब में शामिल होने के बाद दोनों की लाइफ पहले से ज्यादा बिजी हो गई है.
PHOTO: Instagram @saba_ka_jahaan
सबा और सनी ने अपने चाहने वालों के लिए नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सनी ने फैन्स संग अपनी परेशानी शेयर की है. हुआ ये कि सबा-सनी को भी Filpkart बिग बियिलन डेज का इंतजार था.
PHOTO: Instagram @saba_ka_jahaan
पर Filpkart सेल को लेकर उनका एक्सपीरियंस काफी बुरा रहा. वो बताते हैं कि मैंने पूरे दो घंटे उसमें खर्च किए हैं. मुझे जो चीज पसंद आ रही थी. मैं वो कार्ट में ऐड कर रहा था.
PHOTO: Instagram @saba_ka_jahaan
'जैसे ही मैं पेमेंट के ऑप्शन पर जा रहा हूं. वहां से वो आउट ऑफ स्टाक, नो डिलीवरी दिखा रहा है. 15 हजार का जूता 2500 में मिल रहा है.'
PHOTO: Instagram @saba_ka_jahaan
'मैंने सोचा कि मैं तुम्हे बताऊंगा कि मैंने 10 हजार में बहुत सारी शॉपिंग कर ली. लास्ट ऑप्शन में बस 80 रुपये की शेकर वाली बोतल बची थी. इसके अलावा कुछ डिलीवर नहीं कर रहे थे.'
PHOTO: Instagram @saba_ka_jahaan
'मैं यही कहूंगा कि पब्लिक के साथ धोखा मत करो. मेरे दो घंटे बर्बाद हो गए. मेरी रातों की नीदें हराम हो गईं. मैं सुबह पांच बजे तक जाग रहा हूं, ताकि पसंदीदा जीजें ले सकूं.'
Video: Instagram @saba_ka_jahaan
'अंत में हाथ में कुछ नहीं आया और फिर मैं सो गया.' सनी, सबा से कहते हैं कि मुझे पता था कि तू ताना मारेगी. मैंने अपने दोस्तों को भी शॉपिंग करने की सलाह दी थी.
PHOTO: Instagram @saba_ka_jahaan
आगे वो कहते हैं कि बिग बिलियन सेल में छोटी-मोटी चीजें मिल सकती हैं. लेकिन बड़ी चीजें नहीं मिलेंगी. ये मेरा अनुभव था. पता नहीं बाकी लोगों को क्या मिला और क्या नहीं.
PHOTO: Instagram @saba_ka_jahaan