12 OCT 2025
Photo: Screengrab
70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में सितारों ने खूब धूम मचाई. 18 साल की नितांशी गोयल को फिल्म 'लापता लेडीज' के लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड मिला.
Credit: Credit name
मगर नितांशी जब अपना अवॉर्ड लेने स्टेज पर जा रही थीं तो ड्रेस में पैर फंसने की वजह से वो लड़खड़ाती दिखीं.
Photo: Screengrab
नितांशी को चलने में स्ट्रगल करता देख शाहरुख खान स्टेज से उतरकर नितांशी को लेने नीचे आए. फिर शाहरुख ने नितांशी का हाथ पकड़कर उनकी सीढ़ियां चढ़ने में मदद की.
Video: Instagarm @srkthekingfc
मगर ड्रेस की वजह से नितांशी सीढ़ियों पर भी डगमगाती दिखीं. शुक्र है कि शाहरुख उनका हाथ पकड़े हुए थे. शाहरुख की वजह से नितांशी गिरने से बाल-बाल बचीं.
Photo: Screengrab
शाहरुख ने एक जेंटलमैन की तरह एक्ट्रेस को स्टेज पर चढ़ने में मदद की. मगर स्टेज पर पहुंचने के बाद भी नितांशी ड्रेस की वजह से ठीक से चल नहीं पा रही थीं.
Photo: Instagarm @iamsrk
ये देखकर शाहरुख ने नितांशी के साथ उनकी ड्रेस को भी संभाला. शाहरुख और नितांशी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
Photo: Screengrab
फैंस शाहरुख के स्वीट जेस्चर की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. फैंस का कहना है कि शाहरुख असली किंग हैं.
Photo: Instagarm @iamsrk
बता दें कि नितांशी को करण अक्षय कुमार के हाथों अवॉर्ड मिला. स्टेज पर मौजूद करण जौहर ने भी उन्हें प्यार से गले लगाकर ब्लेसिंग्स दीं.
Photo: Screengrab
इंडस्ट्री के 3 बड़ी हस्तियों के सपोर्ट ने नितांशी के फिल्मफेयर अवॉर्ड नाइट को और भी ज्यादा यादगार बना दिया.
Photo: Screengrab