फिल्म 'सितारे जमीन पर' में इन 10 नए सितारों का दिखेगा कमाल

16 May 2025

Credit: @AKPPL_Official

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' की काफी चर्चा हो रही है. ट्रेलर आने के बाद से ही ये सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

देखिए स्टारकास्ट की फोटोज

आमिर इस फिल्म में दिव्यांग बास्केटबॉल प्लेयर्स की टीम को संभालते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं आज फिल्म की स्टार कास्ट के किरदारों से भी पर्दा उठ गया है.

आपको बता दें कि आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने आज इंस्टाग्राम पर 'सितारे जमीन पर' की पूरी स्टार कास्ट के किरदारों को इंट्रोड्यूज कराया है.

इस स्लाइड में पहला नाम गोपी कृष्ण वर्मा का है. जो फिल्म में गुड्डू के किरदार में दिखाई देंगे. जिसकी तस्वीर पर सिक्सर लिखा हुआ है.

दूसरी फोटो आशीष पेंडसे की हैं. जो फिल्म में सुनील का किरदार निभाएंगे. इन्होंने अपनी टी-शर्ट पर कई बैच लगाए हुए हैं. एक बैच पर तो कर्मचारी लिखा हुआ है. 

तीसरी फोटो ऋषि शाहानी की है. जो शर्मा जी के किरदार में है. उनकी तस्वीर पर लिखा है- नया कोच गधा हैं.

इसमें चौथी तस्वीर सम्वित देसाई (करीम) की है. जो हैरानी से देखता हुआ नजर आ रहा है.

पांचवीं तस्वीर आयुष भंसाली (लोटस) की है. जिसकी तस्वीर पर लिखा है- 'मेरी गर्लफ्रेंड को लाल पसंद है.'

इस फिल्म के छठवें किरदार का नाम वेदांत शर्मा (बंटू) हैं. जो अपने कान पर उंगली लगाए कुछ सोच रहा है.

सातवीं तस्वीर अरूष दत्ता (सतबीर) की है. जिसकी तस्वीर पर लिखा है- 'पहले आप चुप रहिए.'

आठवीं तस्वीर ऋषभ जैन (राजू) की है. जो काफी जोश में दिखाई दे रहे हैं.

नौवीं तस्वीर सिमरन मंगेशकर की है. जो गोलू के किरदार में नजर आएंगी. जिसके साथ लिखा है - 'ये कौन बेवकूफ है.'

दसवीं तस्वीर नमन मिश्रा  (हरगोविंद) की है. जो 8 नंबर की अपनी जर्सी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.