फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
1 दिसंबर 2022
फीफा में किसका तम्बू उखाड़कर ले आईं नोरा? ड्रेस पर यूजर्स ने किया ट्रोल
फीफा वर्ल्ड कप का आगाज नोरा फतेही के परफॉर्मेंस से हुआ. इस इवेंट में एक्ट्रेस छा गई.
नोरा की चमचमाती स्किन कलर की आउटफिट पर खूब सारे डैजलिंग नग और बीड्स लगे हुए थे.
वहीं इस बॉडी हगिंग ड्रेस के साथ नोरा ने एक लंबे ट्रेल वाला पिंक फॉक्स फर जैकेट कैरी किया था.
मेकअप की बात करें तो नोरा ने खुले बालों के साथ स्मोकी आई, मौव लिपस्टिक लगाई थी.
नोरा ने इस लुक की कई फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जिसे देख फैंस आंहे भर कर रह गए.
वैसे तो यूजर्स को नोरा का ये लुक बेहद पसंद आया. उनके स्टाइल की सभी ने तारीफ भी की.
लेकिन वहीं कुछ यूजर्स कपिल शर्मा मोड में आ गए, और एक्ट्रेस की खिंचाई कर डाली.
एक यूजर ने नोरा के ट्रेल श्रग को देख कमेंट लिखा- ये आप किसका तंबू उखाड़ लाई हैं.
वहीं दूसरे यूजर ने कहा- तभी मैं कहूं मेरी रजाई कहां अचानक गायब हो गई.
ये भी देखें
9 साल बड़े बॉयफ्रेंड की बांहों में तेजस्वी, पार्टी में किया Kiss, साथ में झूमा कपल
'धुरंधर' के बाद 'महाकाली' में भी छाने को तेयार अक्षय खन्ना! सेट से वायरल हुआ एक्टर का फोटो
जमा देने वाली ठंड में एक्ट्रेस ने पहनी बिकिनी, पूल में नहाया, उड़ाए फैंस के होश
ऋतिक रोशन के दो अंगूठों ने तोड़ा गर्लफ्रेंड का हार्ट, बोले- मुझे मलाल है...