25 Sep 2025
PHOTO: Screengrab
बिग बॉस 19 में हाई वोल्टेज ड्रामा चालू है. बिग बॉस के घर में हर दिन कंटेस्टेंट हदें पार करते जा रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
एक बार फिर फरहाना भट्ट और कुनिका सदानंद में भयंकर झगड़ा देखने को मिला. कुनिका कहती हैं कि हमने सेल्फिशनेस की प्रतिमा फरहाना में देखी.
PHOTO: Screengrab
इसके बाद फरहाना, कुनिका के पास जाती हैं और कहती हैं कि आप मेरे साथ डायरेक्ट बात कीजिए.
PHOTO: Screengrab
कुनिका कहती हैं कि मैं जो करना चाहूं करूंगी, मेरी मर्जी. फरहाना चिल्लाते हुए कुनिका से कहती हैं, ये फिल्मों में रखिए. मेरे साथ ये बकवास मत करिए.
PHOTO: Screengrab
कुनिका हाथ जोड़कर रोने का नाटक करती हैं. लड़ाई में फरहाना अपनी भाषा की मर्यादा भूल जाती हैं.
PHOTO: Screengrab
वो कुनिका से कहती हैं कि जाइए अशनूर और अभिषेक के तलवे चाटिए. बुढ़िया औरत. मैं अपने लेवल पर आई, तो वीकेंड पर आपका पूरा खानदान आएगा कुनिका. ये याद रखिएगा.
PHOTO: Screengrab
कुनिका कहती हैं कि पॉटी माउथ. सीनियर एक्ट्रेस के लिए फरहाना की लैंग्वेज देखकर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
Video: Instagram @jiohotstarreality