सालों पहले कैसी दिखती थीं फरहाना? एड से बिग बॉस तक लंबा रहा सफर, फैंस हैरान

16 Oct 2025

Photo: Instagram/@biggboss19_gossip

बिग boss 19 की कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. फरहाना को घर में होने वाली लड़ाइयों और अपनी खराब जुबान के चलते सुर्खियों में जगह मिलती है.

फरहाना की वीडियो वायरल

Photo: Instagram/@farrhana_bhatt

बिग बॉस के घर में आतंक मचाने वाली फरहाना भट्ट इस सीजन की सबसे ताकतवर कंटेस्टेंट्स में से एक भी हैं. इस बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है.

Photo: Instagram/@farrhana_bhatt

इस वीडियो में फरहाना भट्ट का एकदम अलग रूप देखा जा सकता है. यंग फरहाना इतनी अलग दिख रही हैं कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है.

Photo: X/@AsimRiazworld

ये एक टिन के विज्ञापन का वीडियो है, जिसमें फरहाना सूट-सलवार पहने और सिर पर दुपट्टा रखे बैठी बात कर रही हैं. ये थ्रोबैक वीडियो अब वायरल हो गया है.

Photo: X/@AsimRiazworld

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स हैरान हो गए हैं. कई के मन में सवाल है कि आखिर ये वीडियो कितनी पुरानी है. तो वहीं कई उनकी जर्नी पर हैरान हैं. कुछ यूजर्स ने फरहाना की आईब्रो का मजाक उड़ाया है.

Photo: Instagram/@farrhana_bhatt

फरहाना भट्ट ने विज्ञापन के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है. उन्हें तृप्ति डिमरी की डेब्यू फिल्म 'लैला मजनू' में देखा गया था. इसमें उन्होंने लैला की दोस्त का रोल निभाया था.

Photo: Instagram/@biggboss19_gossip

'लैला मजनू' के अलावा फरहाना ने सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इकबाल की डेब्यू पिक्चर 'नोटबुक' में भी अहम रोल निभाया था. अब वो बिग बॉस 19 में तहलका मचा रही हैं.

Photo: Instagram/@biggboss19_gossip