गोद में उठाया-किया फ्लर्ट, तलाकशुदा हीरो की हरकत पर भड़की एक्ट्रेस, बोली- सजा दो...

6 Sep 2025

PHOTO: Screengrab

इस हफ्ते में बिग बॉस के घर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. कैप्टेंसी टास्क के दौरान अभिषेक बजाज ने फरहाना भट्ट को गोद में उठा लिया.

अभिषेक पर भड़कीं फरहाना

PHOTO: Screengrab

अभिषेक को फौरन अपनी गलती का एहसास हुआ उन्होंने माफी मांगी. हालांकि, फरहाना को एक्टर की ये हरकत पसंद नहीं आई और वो गुस्से में दिखीं.

PHOTO: Screengrab

एक्ट्रेस ने अपना गुस्सा नेहल चुडासमा संग शेयर किया. फरहाना ने कहा कि इसलिए वो घर के लड़कों के साथ फ्रैंक नहीं होती हैं. क्योंकि अगर आप उनसे खुलकर बात करते हो, तो ऐसा ही होता है.

PHOTO: Screengrab

फरहाना और नेहल दोनों ने अभिषेक की परवरिश पर भी सवाल उठाए. नेहल ने ये भी कहा कि घरवालों ने इस मुद्दे को उठाया भी नहीं. नेहल ने इस टॉपिक को बसीर के साथ भी शेयर किया.

PHOTO: Screengrab

नेहल ने बसीर से कहा कि वो नगमा और अशनूर से पूछेंगी कि उन्होंने अभिषेक को कुछ क्यों नहीं कहा. अगर यही चीज बसीर ने की होती, तो उनका रवैया कुछ और होता.

PHOTO: Screengrab

वहीं गौरव खन्ना ने अभिषेक बजाज से कंफर्म किया कि उन्होंने अपनी गलती के लिए फरहाना से माफी मांगी या नहीं. इस पर अभिषेक ने कहा कि वो फरहाना से कई दफा सॉरी बोल चुके हैं. 

PHOTO: Screengrab

फरहाना की मांग है कि अभिषेक को उनके रवैये के लिए सजा मिलनी चाहिए. अब देखते हैं कि वीकेंड का वार पर सलमान खान इस मुद्दे पर क्या रिएक्शन देते हैं. 

PHOTO: Screengrab