बिग बॉस में वायलेंस, फरहाना ने तोड़े बर्तन-किया हंगामा, शहबाज बोले- ये बदमाशी...

25 Nov 2025

Photo: Screengrab

बिग बॉस 19 के फिनाले में सिर्फ दो हफ्ते बाकी हैं. मगर कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाइयां खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं. 

फरहाना ने बीबी में की तोड़फोड़

Photo: Screengrab

अब घर में फरहाना भट्ट और शहबाज आपस में भिड़ पड़े हैं. शहबाज संग लड़ाई के बाद फरहाना वॉयलेंट हो गईं. 

Photo: Screengrab

शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है. वीडियो में देख सकते हैं कि अमाल, फरहाना से उनकी प्लेट धोने को कहते हैं. लेकिन फरहाना मना कर देती हैं.

Video: Instagram @colorstv

फरहाना के एटीट्यूड से गुस्साए शहबाज कहते हैं कि इसे प्लेट धोनी तो पड़ेगी, वरना इसके बेड के पास रख दो. 

Photo: Screengrab

शहबाज की इस बात पर फरहाना भड़क जाती हैं. वो गुस्से में किचन एरिया में प्लेट तोड़ देती हैं.

Photo: Screengrab

फरहाना को बर्तन तोड़ता देख घरवाले हैरान रह जाते हैं. शहबाज चिल्लाकर उनसे कहते हैं- ये बदमाशी बाहर जाकर दिखा. 

Photo: Screengrab

फरहाना को वायलेंस करता देख बिग बॉस फैंस भी शॉक्ड हैं. हालांकि, कुछ लोग फरहाना को सपोर्ट भी कर रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. वैसे आपको फरहाना का बिहेवियर कैसा लगा?

Photo: Screengrab