किसके प्यार में फरहाना, BF ने बनाया बिग बॉस का स्टार? अफेयर पर तोड़ी चुप्पी

9 Dec 2025

PHOTO: Screengrab

फरहाना भट्ट भले ही बिग बॉस की ट्रॉफी नहीं जीत पाईं, लेकिन व्यक्तित्व से दर्शकों के दिलों-दिमाग पर ऐसी छाप छोड़ी कि 19वां सीजन उनसे ही जाना जाएगा.

अफेयर पर फरहाना ने तोड़ी चुप्पी 

PHOTO: Screengrab

खैर अब बात जीत और हार से आगे बढ़ चुकी है. सोशल मीडिया पर फरहाना की निजी जिंदगी को लेकर बहस छिड़ी हुई है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वो भास्कर भट्ट को डेट कर रही हैं. 

PHOTO: Screengrab

फरहाना के बॉयफ्रेंड शो के प्रोडक्शन हाउस के पूर्व कर्मचारी हैं. भास्कर उन्हें शो में आगे बढ़ने में मदद कर रहे थे. इन आरोपों पर फरहाना ने अपनी सफाई दी है. 

PHOTO: Screengrab

इंडिया टुडे संग बातचीत में उन्होंने कहा कि क्या? भास्कर ने मेरी मदद की? बिलकुल नहीं. मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई इंसान इस तरह के शो में कर भी सकता है.

PHOTO: Screengrab

सच कहूं तो उन्होंने मुझसे कहा था, ‘मेरा नाम मत बिगाड़ो, कम से कम तीन हफ्ते तो गेम में टिक जाओ. उन्होंने मुझे सुझाव दिया था कि मैं अपनी असली पहचान दिखाऊं और जोर से बोलूं.

PHOTO: Screengrab

लेकिन अगर कोई ये नहीं जानता था कि मैं कुछ हफ्ते टिक पाऊंगी या नहीं, तो फिर कैसे वो मुझे आगे बढ़ा सकता था और क्यों? वो बहुत अच्छे दोस्त हैं.

PHOTO: Screengrab

सच कहूं तो मैंने उन्हें शो से पहले बस एक-दो बार ही देखा है. वो सिर्फ एक दोस्त हैं, और कुछ नहीं. भास्कर और मैं ये तो बिलकुल बेतुका है. मैं ये पहली बार सुन रही हूं.

PHOTO: Screengrab