कश्मीर की फरहाना को बताया आतंकवादी, ट्रोल हुईं अमाल की बुआ, कहा- वो शैतान...

21 OCT 2025

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

बिग बॉस 19 में अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच हुआ झगड़ा किसी से छिपा नहीं है. सिंगर ने फरहाना पर और उनकी मां पर भद्दा कमेंट किया था.

फरहाना पर भद्दा कमेंट

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

वीकेंड का वार में अमाल को सलमान खान से गंदी जुबान को लेकर डांट भी पड़ी थी. सिंगर ने सॉरी बोलकर मैटर खत्म किया. लेकिन बाहर दूसरा विवाद शुरू हो गया है.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

अमाल की बुआ रोशन गैरी ने एक इंटरव्यू में फरहाना भट्ट को शैतान और आतंकवादी कहा. उन्होंने कहा- जैसे राक्षस होते हैं. लोगों का खून पीकर भी हंसते हैं, फरहाना वैसी है.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

रोशन के इस बयान पर हंगामा हो चुका है. उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. अब फरहाना की टीम ने इंस्टा स्टोरी पर रोशन की स्टेटमेंट पर रिएक्ट किया है.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

पोस्ट में लिखा है- फरहाना शो में हैं. डिगनिटी और ग्रेस के साथ गेम खेल रही है. ऑडियंस उनपर प्यार बरसा रही है. लेकिन हम फरहाना को लेकर सामने आई एक स्टेटमेंट से दुखी हैं.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

''कथित पब्लिक फिगर ने फरहाना के लिए भद्दी बातें कहीं. उनके लिए आतंकवादी जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. जबकि फरहाना गर्व के साथ हमेशा अपने देश के लिए खड़ी रही हैं.''

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

''हर प्लेटफॉर्म पर फरहाना ने आतंकवाद के खिलाफ बोला है. वो देशभक्त महिला हैं. जो कि साहस और अखडंता को रिप्रेजेंट करती हैं. ''

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

''उनके लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना असम्मानित है और गलत भी. हम सभी से फरहाना के लिए स्टैंड लेने की अपील करते हैं. नफरत के खिलाफ अपनी आवाज उठाएं और सच्चाई को सपोर्ट करें.''

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

फरहाना की बुआ रोशन गैरी पेशे से डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर और टैलेंट मैनेजर हैं. सोशल मीडिया पर वो अमाल को जमकर सपोर्ट कर रही हैं.

Photo: Instagram @roshaangarry