31 DEC 2025
Photo: Instagram @farrhana_bhatt
कश्मीर की हसीना फरहाना भट्ट बिग बॉस 19 के बाद से स्टार बन गई हैं. वो फैंस के बीच काफी चर्चा में रहती हैं.
Photo: Instagram @farrhana_bhatt
लेकिन हाल ही में पैप्स से बात करते वक्त वो चिढ़ गई. पैपराजी की तरफ से एक ऐसा कमेंट आया कि फरहाना गुस्सा हो गईं.
Photo: Instagram @farrhana_bhatt
ब्लैक साटन ड्रेस में फरहाना एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुई थीं. वहां किसी फोटोग्राफर ने फरहाना को लेकर कुछ कमेंट किया.
Photo: Instagram @farrhana_bhatt
जवाब में फरहाना बोलीं- अभी तुम कुछ बोल रहे थे, क्या बोल रहे अभी कि मैंने पिया है, ऐसा कुछ बोल रहे थे ना?
Photo: Instagram @farrhana_bhatt
मेरे सामने ये सब नहीं करना दोबारा, मैं तुम लोगों से मस्ती-मजाक में प्यार करती हूं, इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी.
Photo: Social Media
कुछ चीजें मजाक में भी अच्छी नहीं लगती. जवाब में फोटोग्राफर ने कहा कि उन्होंने ये बात किसी और के लिए बोली थी. उन्होंने ऐसा कोई मजाक नहीं किया था.
Photo: Instagram @farrhana_bhatt
इसके बाद फरहाना ने फोटोग्राफर की बात को ज्यादा सीरियसली नहीं लिया. बात को स्ट्रेच नहीं किया और पैप्स को पोज देकर चली गईं.
Photo: Instagram @farrhana_bhatt
ब्लैक साटन ड्रेस में फरहाना स्टनिंग लग रही थीं. बिग बॉस के बाद उनके सितारे बुलंदियों पर हैं. जल्द उनका अरमान मलिक संग गाना आने वाला है.
Photo: Instagram @farrhana_bhatt