बनियान-निक्कर में शहबाज का रोमांटिक डांस, फरहाना का पल्लू पकड़कर नाचे, उड़ा मजाक

17 NOV 2025

Photo: Screengrab

बिग बॉस में कम ही ऐसे पल होते हैं, जब कंटेस्टेंट्स को लड़ाई-झगड़ा छोड़ फन करते हुए देखा जाता है. ऐसे मोमेंट पब्लिक के बीच ट्रेंड करते हैं.

शहबाज-फरहाना का डांस

Photo: Instagram @jiohotstarreality

अपने एग्रेशन और झगड़ों के लिए फेमस फरहाना भट्ट का एक मजेदार वीडियो सामने आया है. इसमें वो और शहबाज बदेशा रोमांटिक डांस करते दिखे.

Photo: Screengrab

शो में फैमिली वीक ने घर के माहौल को खुशनुमा कर दिया है. सभी मस्ती के मूड में हैं. फरहाना-शहबाज का मोमेंट चर्चा में रहा.

Photo: Screengrab

वीडियो में अमाल मलिक गार्डन एरिया में रोमांटिक गाना गा रहे हैं. वहीं फरहाना रेड साड़ी में डांस कर रही हैं. उनके साथ शहबाज भी झूम रहे हैं.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

शहबाज ने फरहाना की साड़ी का पल्लू पकड़ा हुआ है. वो बनियान और निक्कर में दिख रहे हैं. इस दौरान बिग बॉस खेल गए. उन्होंने फरहाना-शहबाज को फ्रीज कर दिया.

Photo: Screengrab

दोनों को यूं देखकर घरवालों ने खूब मजे लिए. शहबाज के लुक को ट्रोल किया. गौरव खन्ना ने कहा- बनियान और साड़ी, स्विटजरलैंड की हसीन वादियों में.

Photo: Screengrab

'ये शहबाज ने निक्कर कहां से पहना है, छाती से?' अमाल ने दोस्त शहबाज को कहा कि उन्हें अपनी बनियान भी निकाल देनी चाहिए.

Photo: Screengrab

शो का ये प्रोमो देखकर फैंस का दिल खुश हो गया है. फरहाना का फन साइड देखकर लोगों को अच्छा लगा है. फैमिली वीक में उनकी मां घर में आएंगी.

Photo: Screengrab