31 DEC 2025
Photo: Screengrab
बिग बॉस 19 की रनरअप फरहाना भट्ट अपने बेबाक और बिंदास एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं. मगर उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं.
Photo: Screengrab
फरहाना ने शो में कई दफा ये खुलासा किया था कि जब वो छोटी थीं, तभी उनके पिता ने उनकी मां को तलाक दे दिया था. वो अपने पिता से कभी मिली भी नहीं हैं.
Photo: Screengrab
अब फिल्म विंडो संग बातचीत में फरहाना ने अपनी मां के तलाक और दूसरी शादी को लेकर बात की है.
Photo: Screengrab
फरहाना बोलीं- मैंने जब बड़े होकर होश संभाला तो मैंने भी एक दो बार अपनी मां को बोला की उन्हें दूसरी शादी कर लेनी चाहिए.
Photo: Screengrab
'लेकिन मेरी मां ने मुझे बोला कि मैं सुकून की जिंदगी जीना चाहती हूं. तुम क्यों मुझे ऐसी चीज में धकेल रही हो, जिससे मैं निकलकर आई हूं.'
Photo: Screengrab
'मेरी मां का शादी पर से विश्वास उठ गया है. मेरी मां का तलाक के बाद रिश्ते पर से भरोसा उठ चुका है.'
Photo: Screengrab
'पिछले 9-10 सालों से मैंने अपनी मां से शादी को लेकर कोई बात नहीं की है, क्योंकि अगर उन्हें नहीं करनी तो नहीं करनी. '
Photo: Screengrab
'अगर मैं उन्हें बार-बार शादी को लेकर बोलती रहूंगी तो उन्हें लगेगा कि कहीं मुझे उन्हें अलग तो नहीं करना चाहती. उनके मन में कई ख्याल आ सकते हैं. '
Photo: Screengrab
'मैंने हमेशा अपनी मम्मी को बोला है कि उन्हें जिंदगी के जिस भी पड़ाव पर जो भी करना है मैं उनके हर फैसले में साथ दूंगी.'
Photo: Screengrab