पिता का था अफेयर, दर-दर भटकीं मां, खौफ में फरहाना, नहीं करना चाहतीं निकाह

1 OCT 2025

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

कुनिका सदानंद और फरहाना भट्ट बिग बॉस में अक्सर एक दूसरे से भिड़ती नजर आती हैं. मगर अब दोनों एक दूसरे संग अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर करती नजर आईं. 

फरहाना का छलका दर्द

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

फरहाना ने कुनिका संग बातचीत में अपने पेरेंट्स के तलाक पर बात की. उन्होंने बताया कि उनके घरवाले उनके शोबिज इंडस्ट्री ज्वॉइन करने के खिलाफ थे.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

फरहाना बोलीं- मेरे नानू काफी रिप्यूटिड इंसान रहे हैं. उनको हमेशा था कि हमारे घर की लड़की नहीं जाएगी टीवी पर. उन्होंने इस चीज को लेकर बहुत कलैश किए थे. मेरा सिर्फ मेरी मां ने साथ दिया था.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

कुनिका ने फिर फरहाना से उनके पिता के बारे में पूछा. इसपर उन्होंने बताया- मेरे पेरेंट्स अलग हो चुके हैं. मेरे पिता ने दूसरी शादी कर ली. उनका किसी के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था. 

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

'मेरी मां ने फिर उन्हें छोड़ दिया था. मेरी मां ने जब मेरे पिता को छोड़ा था और तलाक लिया था तब वो सिर्फ 25-26 साल की थीं. उसके बाद उन्होंने कभी शादी नहीं की.' 

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

'मैं कभी-कभी मजाक मस्ती करती हूं और बोलती हूं कि मेरा बाप काफी शौकीन टाइप इंसान है.'

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

'मैंने कभी अपने पिता को नहीं देखा, सिर्फ तस्वीरों में देखा है. मैं कभी उनसे मिली भी नहीं. उन्होंने मुझसे मिलने की कोशिश की थी. मगर मेरी मां ने मुझे कभी उनसे मिलने ही नहीं दिया, क्योंकि उस समय कई केस चल रहे थे.' 

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

फरहाना आगे बोलीं- ये जो एक्सपीरियंस देखा है मैंने मेरी मां का, उस वजह से मुझे शादी का बहुत खौफ है. ये बहुत डरावनी चीज है. 

Photo: Instagram @farrhana_bhatt