31 DEC 2025
Photo: Screengrab
बिग बॉस 19 से घर-घर में पहचान बनाने वाली फरहाना लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. शो ने उनके करियर को नई उड़ान दी है.
Photo: Screengrab
फरहाना भट्ट 28 साल की हैं. उनका एक्स बॉयफ्रेंड संग सालों का रिश्ता टूट चुका है. इस बात का खुलासा उन्होंने बिग बॉस में किया था. अब वो सिंगल लाइफ एन्जॉय कर रही हैं.
Photo: Screengrab
अब फिल्म विंडो संग बातचीत के दौरान फरहाना से पूछा गया कि क्या उनपर शादी का प्रेशर है?
Photo: Screengrab
इसपर फरहाना ने जवाब दिया- मम्मी मुझसे शादी की बात नहीं करती हैं. अगर कोई रिश्तेदार मुझसे शादी के बारे में पूछता है तो मेरी मम्मी उदास हो जाती हैं.
Photo: Screengrab
'मेरी मम्मी को लगता है कि मेरी बेटी पर अभी से इतना प्रेशर है और ये लोग शादी लेकर आ जाते हैं. मेरी मां सबको यही कहती हैं कि जब फरहाना को शादी करनी होगी वो कर लेगी.'
Photo: Screengrab
'भले ही 5 साल बाद शादी करे या 10 साल बाद. मेरी बेटी पर शादी का प्रेशर मत डालो. जब उसकी मर्जी होगी कर लेगी. '
Photo: Screengrab
फरहाना आगे बोलीं- मेरे छोटे कजिन्स की शादी होती है तो मैं नहीं जाती हूं. मुझे शर्म आती है कि मैं कैसे जाऊं.
Photo: Screengrab
'शादी में जाने पर 10 लोग यही पूछते हैं कि तुम कब कर रही हो शादी? कई रिश्तेदार ये भी कहते हैं कि तुम तो कश्मीर में शादी नहीं करोगी. कहीं बाहर करोगी.' बता दें कि फरहाना फिलहाल अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं.
Photo: Screengrab