2 बच्चों के पिता से की थी शादी, पति की बांहों में रोमांटिक हुई एक्ट्रेस-किया Liplock, बोली- प्यार...

10 JAN 2026

Photo: Instagram @shibaniakhtar

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर 52 साल के हो गए हैं. फरहान ने 9 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. 

पति संग एक्ट्रेस का रोमांस

Photo: Instagram @shibaniakhtar

फरहान के बर्थडे पर उन्हें फैंस और सेलेब्स से ढेर सारी बधाइयां और गुड विशेज मिलीं. मगर सबसे स्पेशल विश उन्हें लेडी लव शिबानी दांडेकर से मिली. 

Photo: Instagram @shibaniakhtar

शिबानी ने पति फरहान के बर्थडे पर बहुत ही रोमांटिक अंदाज में उन्हें जन्मदिन विश किया.

Photo: Instagram @shibaniakhtar

शिबानी ने पति संग खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों अलग-अलग मौकों पर एक दूसरे संग काफी रोमांटिक टाइम स्पेंड करते दिखाई दे रहे हैं.

Video: Instagram @shibaniakhtar

कभी दोनों एक दूजे की बांहों में नजर आए तो कभी एक दूसरे को प्यार से लिपलॉक करते दिखे. शिबानी और फरहान का रोमांटिक वीडियो फैंस का दिल जीत रहा है. 

Photo: Instagram @shibaniakhtar

दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री देखते ही बनती है. पोस्ट के साथ शिबानी ने पति के लिए दिल छूने वाला कैप्शन भी लिखा है. 

Photo: Instagram @shibaniakhtar

शिबानी ने लिखा- मेरे बेस्ट फ्रेंड. मेरी हैप्पी प्लेस. मेरे सबकुछ. आपके साथ ये जिंदगी का सबसे बड़ा एडवेंचर है और मैं इसे एक्सप्लोर करने का इंतजार नहीं कर सकती.

Photo: Instagram @shibaniakhtar

'हैप्पी बर्थडे फरहान. आपको पूरे दिल से प्यार करती हूं.' फरहान के लिए शिबानी की ये पोस्ट फैंस का दिल जीत रही है. दीया मिर्जा ने भी हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया है. 

Photo: Instagram @shibaniakhtar

बता दें कि शिबानी संग फरहान की ये दूसरी शादी है. एक्टर की पहली शादी अधुना भबानी से हुई थी. इस शादी से फरहान की दो बेटियां हैं, शाक्य (Shakya) और अकीरा (Akira), जो अपनी मां के साथ रहती हैं.

Photo: Instagram @shibaniakhtar

Read Next