18 साल बाद पत्नी से तलाक ले रहा एक्टर, बच्चे बने वजह! करीबी दोस्त ने खोला राज

1 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान पत्नी नताशा माधवानी संग तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 

पत्नी से क्यों अलग हो रहे फरदीन खान?

रिपोर्ट्स हैं कि फरदीन और नताशा के बीच दूरियां इतनी ज्यादा बढ़ गई हैं कि उन्होंने अपनी 18 साल की शादी को खत्म करने का फैसला कर लिया है. 

कपल की तलाक की खबरों से फैंस हैरान हैं. हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर फरदीन और नताशा के बीच तलाक की नौबत क्यों आ गई? 

फरदीन के एक फैमिली फ्रेंड ने अब Zoom संग बातचीत में कपल के रिश्ते की सच्चाई बताई है. एक्टर के दोस्त ने कहा कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं है. 

फ्रेंड ने आगे कहा- नताशा और फरदीन के रिश्ते में दरार बच्चों की पढ़ाई को लेकर पड़ी है. नताशा चाहती हैं कि उनके बच्चों की पढ़ाई दुबई में हो, जबकि फरदीन मुंबई में ही बच्चों को एजुकेशन देना चाहते हैं.

बच्चों की पढ़ाई को लेकर दोनों के बीच सहमति नहीं हो पा रही है. नताशा और फरदीन अलग-अलग ही रह रहे हैं. नताशा लंदन में अपने पेरेंट्स और बच्चों के साथ रहती हैं, जबकि फरदीन मुंबई में रह रहे हैं. बता दें कि कपल के दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी. 

फ्रेंड ने ये भी बताया कि नताशा और फरदीन अभी भी एक दूसरे से बात करते हैं, लेकिन उनकी ज्यादातर बातें सिर्फ बच्चों को लेकर ही होती हैं. 

रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि फरदीन और नताशा का परिवार भी उनके रिश्ते में आई दूरियों को लेकर परेशान है. 

ये भी बताया गया है कि कपल ने अपनी शादी को बनाए रखने के लिए कई मौके दिए हैं, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उनके रिश्ते की दूरियां बढ़ती जा रही हैं. हालांकि,  कपल ने तलाक की खबरों पर अभी तक चुप्पी साधी हुई है. 

फरदीन खान की बात करें तो उन्होंने लव के लिये कुछ भी करेगा, प्यार तूने क्या किया, भूत, नो एंट्री, हे बेबी, आल द बेस्ट समेत कई फिल्मों में काम किया. 49 साल के फरदीन अब 13 साल बाद फिल्म 'Visfot' से फिल्मों में कमबैक करने जा रहे हैं. 

Read Next