11 Sept 2025
Photo: Instagram/@farahkhankunder
कोरियोग्राफर फराह खान और उनके कुक दिलीप की जुगलबंदी फैंस को खूब भाती है. फराह के यूट्यूब चैनल पर आने वाले व्लॉग में दोनों खूब मस्ती करते हैं.
Photo: Instagram/@farahkhankunder
जब फराह ने अपने कुक दिलीप के साथ वीडियो बनाने शुरू किए तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि दिलीप, कोरियोग्राफर से भी आगे निकल जाएंगे. मगर आज ये हो गया है.
Photo: Instagram/@farahkhankunder
अपनी सादगी और चुलबुले अंदाज के लिए जाने जाने वाली दिलीप अब फैंस के फेवरेट बं चुके हैं. फराह संग उन्हें भी बड़े-बड़े ब्रांड के ऑफर मिल रहे हैं और हर तरफ आवभगत भी हो रही है.
Photo: Instagram/@farahkhankunder
ऐसा ही कुछ फराह खान के नए यूट्यूब व्लॉग में भी देखने को मिला. वीडियो में फराह उदयपुर के ताज फतेह प्रकाश पैलेस में मेवाड़ के राजा लक्ष्यराज सिंह से मिलने पहुंची हैं.
Photo: Instagram/@farahkhankunder
वीडियो में फराह और दिलीप को महल से ड्राइवर पिक करने के लिए आया. ड्राइवर से फराह को पता चला कि उन्हें लेने के लिए वैन भेजी गई है, जबकि दिलीप को लेने लग्जरी सेडान कार आई है.
Photo: Instagram/@farahkhankunder
ऐसे में फराह खान ने दिलीप से कहा, 'तुझे कार मिली और मुझे बस. बहुत नाइंसाफी है.' इतना ही नहीं, महल पहुंचने पर सभी ने फराह को इग्नोर कर दिलीप की खातिरदारी की, जिससे वो और जल गईं.
Photo: Instagram/@farahkhankunder
मेवाड़ के राजा लक्ष्यराज ने भी दिलीप से मिलकर कहा, 'आपसे मिलने की ज्यादा इच्छा थी हमारी.' इसके बाद फराह और दिलीप ने मिलकर राजस्थानी रॉयल डिश लाल मांस बनाई. जाहिर है कि ये बहुत फन एपिसोड है.
Photo: Instagram/@farahkhankunder