बॉलीवुड में शुरू नई टशन! दीपिका ने किया फराह को अनफॉलो, वजह है 8 घंटे शिफ्ट?

29 Sep 2025

Photo: Instagram @deepikapadukone/ farahkhankunder

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज के समय में इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनके नाम कई बड़े प्रोजेक्ट्स शामिल रहते हैं.

दीपिका को किया अनफॉलो

Photo: Instagram @deepikapadukone

दीपिका आज जो कुछ भी हैं, वो अपनी मेहनत के दम पर बनी हैं. साल 2007 में 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में पहला कदम रखने के बाद, वो ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी पहचान बना चुकी हैं.

Photo: Instagram @deepikapadukone

लेकिन अब दीपिका को इंडस्ट्री में लॉन्च करने वाली कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान, एक्ट्रेस से खफा हैं. उनके बीच दूरियां पैदा हो गई हैं. खबर है कि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.

Photo: Instagram @farahkhankunder

फराह ने दीपिका पादुकोण और उनके पति एक्टर रणवीर सिंह को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. दीपिका ने भी फराह को अनफॉलो किया हुआ है. हालांकि दोनों के बीच के इस मामले की पुष्टि आजतक नहीं करता है.

Photo: Instagram @farahkhankunder

फराह और दीपिका के अनफॉलो की खबर का क्या असली कारण है, इसकी पुष्टि कोई नहीं कर सकता. लेकिन दोनों के बीच हुआ ये मामला तब सामने आया है, जब फराह ने दीपिका की आठ घंटे की शिफ्ट पर कमेंट्स किए हैं.

Photo: Instagram @deepikapadukone/ farahkhankunder

फराह अपने यूट्यूब व्लॉग में कई बार दीपिका की आठ घंटे वाली शिफ्ट की बात पर तंज कसा है. कुछ समय पहले जब वो एक्ट्रेस राधिका मदन से मिली थीं, तब भी उन्होंने दीपिका को लेकर कमेंट किया था.

Photo: Instagram @farahkhankunder

फिर हाल ही में रोहित सराफ वाले व्लॉग में जब फराह के कुक दिलीप ने उनसे पूछा था कि दीपिका उनके व्लॉग में कब आएंगी, तब कोरियोग्राफर ने कहा था कि दीपिका अब आठ घंटों की शिफ्ट करती हैं, उनके पास शो पर आने का टाइम नहीं.

Photo: Screengrab

बता दें कि दीपिका की आठ घंटे वाली शिफ्ट की बात तब सामने आई थी जब वो संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' से बाहर हुई थीं. ये खबर हर तरफ आग की तरह फैल गई थी, कई आर्टिस्ट्स ने इसपर अपनी राय भी रखी थी.

Photo: Instagram @deepikapadukone