फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर थीं फराह, वायरल हुआ थ्रोबैक वीडियो, देखकर पहचानना मुश्किल

10 Oct 2025

Photo: Screengrab

बॉलीवुड की टॉप कोरियोग्राफर्स में से एक फराह खान फैंस की फेवरेट हैं. एक्टर्स को अपने साथ थिरकाने वाली फराह एक वक्त पर बैकग्राउंड डांसर हुआ करती थीं.

फराह का पुराना वीडियो वायरल

Photo: Instagram/@farahkhankunder

आज फराह, कोरियोग्राफर होने के साथ-साथ जानी-मानी डायरेक्टर और यूट्यूबर भी हैं. उनके व्लॉग फैंस को काफी पसंद आते हैं. इस बीच फराह का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.

Photo: Screengrab

इस वीडियो में आप यंग फराह खान को डांस करते देख सकते हैं. व्हाइट ड्रेस एन फराह के मूव्स बेमिसाल हैं. उन्हें देखकर पहचान पाना भी यूजर्स के लिए मुश्किल हो रहा है.

Photo: Instagram/@funkworldwide123

वीडियो को देख फराह खान ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने वीडियो पर कमेंट किया, 'ओह माय गॉड.' वहीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने लिखा, 'सो क्यूट.'

Photo: Screengrab

जाहिर है कि फराह खान इस वीडियो में बढ़िया लग रही हैं. उनका डांसिंग टैलेंट बी कमाल है. फराह की सुंदरता पर यूजर्स का दिल आ गया है. ऐसे में सभी उनपर प्यार लुटा रहे हैं.

Photo: Screengrab

एक यूजर ने कमेंट किया, 'फराह खान कई एक्ट्रेस से सुंदर दिखती थीं.' दूसरे ने लिखा, 'मुझे बैकग्राउंड में दिलीप दिख रहा है.' एक और ने लिखा, 'फराह कितनी प्यारी लग रही हैं.' एक अन्य ने पूछा, 'ये फराह है?'

Photo: Instagram/@farahkhankunder

फराह ने अपने करियर की शुरुआत बतौर डांस की थी. उन्हें अर्चना पूरन सिंह की फिल्म 'जलवा' के गाने फीलिंग हॉट हॉट में पहली बार देखा गया था. इसके बाद उन्होंने कोरियोग्राफी में कदम रखा.

Photo: Instagram/@farahkhankunder