काफी अतरंगी है चंकी पांडे का घर, फराह खान ने दिखाई झलक, बोलीं- घर नहीं जंगल है...

20 Sep 2025

Photo: Yogen Shah

कोरियोग्राफर फराह खान एक बार फिर नए व्लॉग के साथ वापसी कर चुकी हैं. इस बार ये वेतरन एक्टर चंकी पांडे के घर पहुंची हैं. साथ में इनके कुक दिलीप भी रहे. 

चंकी पांडे का घर

Photo: Farah Khan/YouTube

फराह ने चंकी के घर के अंदर की झलक दिखाई. इसमें सभी कलर्स नजर आए. चंकी का घर मुंबई के बांद्रा में स्थित है. उनका घर, उनकी पर्सनैलिटी रिवील करता है. 

Photo: Farah Khan/YouTube

घर की एंट्री लिविंग रूम में होती है. फराह कहती हैं कि चंकी का मैं आप लोगों को खूबसूरत घर दिखाती हूं. यहां जो पेंटिंग आपको लगी नजर आ रही है वो किसी खास पेंटर ने नहीं बनाई है. 

Photo: Farah Khan/YouTube

फराह इसके बाद डाइनिंग एरिया दिखाती हैं. कहती हैं कि हम यहां आते हैं, बैठते हैं और चंकी हम लोगों को कभी खाना नहीं खिलाता है. 

Photo: Farah Khan/YouTube

घर का इंटीरियर काफी कम्फर्टेबल और बिंदास नजर आता है. लाउंज एरिया में सोफा पड़ा नजर आ रहा है. एक कॉर्नर में सिरूफ किया है. ग्लास की दीवारें हैं.

Photo: Farah Khan/YouTube

इसके अलावा बालकनी में काफी सारे पेड़ लगे हैं. जो जंगल की तरह आपको फील देंगे, ये हमारा नहीं बल्कि फराह खान का कहना है. 

Photo: Farah Khan/YouTube

बता दें कि फराह खान हर हफ्ते किसी एक सेलेब के घर के अंदर की झलक दिखाती हैं. इस बार चंकी पांडे के घर उन्होंने धावा बोला था. 

Photo: Farah Khan/YouTube