02 Nov 2025
Photo: Instagram @ananyapanday
कोरियोग्राफर फराह खान काफी बेबाक हैं. वो अपनी बातें बिना झिझक बोलती हैं. उनके यूट्यूब व्लॉग्स काफी वायरल रहते हैं जिसमें वो अपने सीक्रेट्स भी शेयर करती हैं.
Photo: Instagram @farahkhankunder
हाल ही में फराह खान को एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ काजोल और ट्विंकल के शो 'टू मच' पर देखा गया. दोनों के एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आया, जिसमें कोरियोग्राफर ने अनन्या से जुड़ी बातें शेयर की.
Photo: Screengrab
फराह ने बताया कि उन्हें अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे पर क्रश था. अगर चंकी पांडे, फराह के साथ होते तो शायद अनन्या उनकी बेटी होतीं. ये बात सुनकर एक्ट्रेस का दिल बैठ सा गया. उनका रिएक्शन काफी अलग था.
Photo: Screengrab
इसके बाद अनन्या ने फराह के साथ पहली बार काम करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि वो जब कोरियोग्राफर से अपनी फिल्म के सेट पर पहली बार मिली थीं, तब उन्होंने एक्ट्रेस को बुरी तरह डांट दिया था.
Photo: Screengrab
अनन्या को ये बात का काफी बुरा लगा था, जिस कारण से वो रोने लगीं. इसपर फराह ने अपने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मेरी वजह से जो भी हीरोइन रोई है, वो बाद में जाकर बड़ी स्टार बनी है.'
Photo: Screengrab
फराह का ये जवाब काजोल और ट्विंकल को काफी मजेदार लगा. प्रोमो में आगे कोरियोग्राफर ने दोनों होस्ट की भी पोल खोलने की कोशिश की. उन्होंने ट्विंकल खन्ना के पुराने अफेयर का जिक्र किया.
Photo: Screengrab
फराह खान पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में मौजूद हैं. ऐसे में शो के दौरान वो और कितने सीक्रेट्स का खुलासा करने वाली हैं, ये देखने लायक होगा.
Photo: Instagram @farahkhankunder