सिर्फ 5 मिनट में जावेद अख्तर ने लिखा ये सुपरहिट गाना, फराह खान ने लिया था इस चीज का सहारा

9 NOV 2025

Photo: Instagram/@farahkhankunder

आज ही के दिन यानी 9 नवंबर 2007 को शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ओम शांति ओम रिलीज हुई थी. फिल्म का डायरेक्शन फराह खान ने किया था.

जावेद अख्तर पर बोलीं फराह

Photo: Instagram/@farahkhankunder

इस फिल्म के गाने आज भी काफी सुने जाते हैं. इसमें 'दर्द-ए-डिस्को' गाना काफी मशहूर हुआ था. अब हाल ही में फराह खान ने इस गाने के बारे में दिलचस्प बात बताई है.

Photo: YT/T-Series

टेक टू पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में फराह खान ने बताया, 'दर्द-ए-डिस्को' गाने बोल गीतकार जावेद अख्तर से लिखवाए थे. जावेद साहब कई बार चीजों में बहुत देर कर देते हैं.'

Photo: Instagram/@farahkhankunder

फराह ने बताया, 'हालांकि इस गाने को लिखवाने के लिए मैंने गीतकार गुलजार का सहारा लिया. मैंने बस इतना कहा कि गुलजार साहब की तरह लिख दो. इसके बाद उन्होंने 5 मिनट के अंदर 'दर्द-ए-डिस्को' गाना लिख दिया.'

Photo: Instagram/@farahkhankunder

इस गाने को लेकर जावेद अख्तर भी कई बार कह चुके हैं. जावेद अख्तर ने बताया था, 'फराह ने मुझसे अजीब से बोल लिखने के लिए कहा. गाने की सिचुएशन बहुत अजीब थी. अख्तर ने स्वीकार कि ऐसा अस्पष्ठ उच्चारण वाले बोल लिखना बहुत मुश्किल है.'

Photo: Screengrab

बता दें कि ओम शांति ओम फिल्म का गाना 'दर्द-ए-डिस्को' रिलीज होते ही छा गया. आज भी इस गाने की रील्स काफी सुने जाते हैं, साथ ही जावेद अख्तर की तारीफ भी होती है.

Photo: YT/T-Series

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ये फिल्म  'ओम शांति ओम' काफी सुपरहिट हुई थी. 40 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 152 करोड़ रुपये कमाए थे.

Photo: YT/T-Series