मौत के वक्त पिता के पास थे सिर्फ 30 रुपये, फराह ने देखी इतनी गरीबी, बोलीं- घर के दरवाजे पर...

10 Sept 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. 

फराह खान का छलका दर्द

फराह एक फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता कामरान खान भी एक एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे.

लेकिन फिर भी फराह की जिंदगी परेशानी में बीती है. मनीष पॉल संग अपने लेटेस्ट इंटरेक्शन में फराह ने मुश्किल दिनों को याद किया.

फराह ने बताया कि जब उनके पिता का निधन हुआ था, तब उनकी जेब में सिर्फ 30 रुपये थे. उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने और उनके भाई साजिद खान ने पिता के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने के लिए काफी संघर्ष किया था. 

फराह खान बोलीं- निधन से एक रात पहले वो (पिता) ताश खेल रहे थे. उनकी जेब में सिर्फ 30 रुपये थे, जो उन्होंने इसी गेम से जीते थे. 

'हमें मुश्किलों से हमारे पिता के अंतिम संस्कार के लिए पैसे जमा करने पड़े थे.'

फराह बोलीं- एक समय पर हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि हम अपने फ्रंट गेट के ताले की भी मरम्मत नहीं करा पा रहे थे. दरवाजे को बंद रखने के लिए मेरी मां ने उसके आगे एक बड़ा सा पत्थर रख दिया था.

फराह ने बताया कि इस मुश्किल समय से बाहर आने में उनके सेंस ऑफ ह्यूमर ने उनकी काफी मदद की.

फराह बोलीं- पिता के अंतिम संस्कार में आए लोगों का हमने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया, क्योंकि उनमें से कई काफी नकली लग रहे थे. 

मजाकिया नेचर ने मुश्किल समय का सामना करने में हमारी मदद की.  वरना डिप्रेशन का शिकार होना आसान था.