'आंटी किसको बोला' फराह खान का नया चैलेंज, सुनीता अहूजा बनीं शो की जज

28 Aug 2025

PHOTO: Instagram @farahkhankunder

मशहूर कोरियोग्राफर-प्रोड्यूसर फराह खान व्लॉगिंग की दुनिया का बड़ा नाम बन चुकी हैं. फूड व्लॉग से लोगों के दिलों में उतरने वाली फराह नया टैलेंट शो लेकर आ रही हैं.

क्या है फराह का नया शो?

PHOTO: Instagram @farahkhankunder

फराह ने इंस्टाग्राम पर नए शो का प्रोमो शेयर किया है. शो का टाइटल 'आंटी किसको बोला' है. शो के प्रोमो में महिलाएं अपना टैलेंट दिखाती दिख रही हैं.

PHOTO: Screengrab

फराह ने शो का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा कि कल से नया शो मेरे यूट्यूब चैनल पर... आंटी किसको बोला. सबसे पहला जज बनने के लिए साजिद खान और सुनीता आहूजा का शुक्रिया.

PHOTO: Screengrab

'आप दोनों ने हर औरत में छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाने में मदद की.  इसमें एक स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस भी है.' शो का प्रोमो देखकर पता चल रहा है कि ये सिर्फ आंटीज के लिए है.

PHOTO: Screengrab

छोटे से प्रोमो में सुनीता आहूजा का बॉसी अंदाज भी देखने को मिला. सुनीता और फराह को साथ में शो करता देखकर इनके फैन्स एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

PHOTO: Screengrab

फैन्स ने रिएक्ट करते हुए कहा कि शो सबसे बड़ा हिट होने वाला है. एक फैन ने लिखा कि शो शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकते.

PHOTO: Screengrab

यूजर्स का कहना है कि जहां फराह और सुनीता साथ हों, वहां कुछ एक्साइटिंग होना तय है. देखते हैं कि शो रिलीज होने पर क्या तूफानी होता है.

Video: Instagram @farahkhankunder