फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
10 जनवरी 2023
फराह खान ने घटाया 10 किलो वजन, वजह है ये सीक्रेट डाइट
फराह खान फेमस डायरेक्टर और कोरियोग्राफर हैं. इसके साथ ही उन्हें अपने खुशमिजाज अंदाज के लिए जाना जाता है.
फराह ने ना सिर्फ बड़े सेलेब्स के साथ काम किया है, बल्कि वो सालों से स्टार्स संग अच्छी और पक्की दोस्ती भी निभाती आ रही हैं.
फराह खान भी दूसरे स्टार्स की तरह अपनी फिटनेस पर ध्यान देती हैं. उन्होंने इसे लेकर खुलासा भी किया है.
फराह खान को बिग बॉस 16 में देखा गया था, जहां उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने अपना 10 किलो वजन घटा लिया है.
इस बीच एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने उनका फिटनेस सीक्रेट भी फैंस को बता दिया है.
फराह के साथ शिल्पा ने एक फनी वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्हें सलाद खाते देखा गया था.
फराह वीडियो में कह रही हैं कि उनका फिटनेस और ब्यूटी की राज सलाद ही है.
फराह खान 58 साल की हैं, लेकिन उन्हें देखकर शायद ही कोई ये कह सकता है.
Heading 2
फराह तीन बच्चों की मां हैं. उन्होंने 2004 में शिरीष कुंदर से शादी की थी.
Heading 2
Read Next
ये भी देखें
डिलीवरी के 20 दिन बाद काम पर लौटीं भारती, बोलीं- किशमिश मांगी काजू मिला, हर्ष है कसूरवार
47 की हुईं बिपाशा, पति-बेटी संग मालदीव में मनाया बर्थडे, बोलीं- शुक्रिया...
कार्तिक संग जुड़ा नाम, रातोरात स्टार बनी 17 साल की ये हसीना, इंस्टा पर बढ़े फॉलोअर्स
हीरो बना करोड़पति यूट्यूबर, पर इंटीमेट सीन करने में हुई झिझक? बोला- बेशर्म आदमी...