सलमान के जीजा को फराह-करण ने किया इग्नोर, मुंह फेरकर निकले? कोरियोग्राफर बोलीं- बकवास

25 Sept 2025

Photo: Screengrab

बॉलीवुड की पॉपुलर कोरियोग्राफर फराह खान और प्रोड्यूसर करण जौहर की दोस्ती सालों पुरानी है. दोनों जब भी मिलते हैं, मस्ती करते नजर आते हैं.

फराह खान ने दी सफाई

Photo: Screengrab

हाल ही में दोनों को फिल्म 'होमबाउंड' के प्रीमियर पर देखा गया था. इस फिल्म को देखने सलमान खान के जीजा और एक्टर आयुष शर्मा भी पहुंचे थे.

Photo: Instagram/@aaysharma

इस इवेंट से एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें फराह खान और करण जौहर, रेड कारपेट से गुजर रहे हैं. वहीं आयुष शर्मा खड़े पोज कर रहे हैं.

Photo: Instagram/@bollywoodsocietyy

वीडियो में देखा जा सकता है कि फराह और करण ने आयुष की तरफ बिल्कुल नहीं देखा. ऐसे में कहा जा रहा है कि दोनों स्टार्स ने आयुष शर्मा को इग्नोर कर दिया.

Photo: Screengrab

फराह खान ने वीडियो के वायरल होने के बाद इसी के कमेंट सेक्शन में सच बताया है. कोरियोग्राफर ने कहा कि उन्हें लेकर फालतू बातें फैलाई जा रही हैं.

Photo: Instagram/@farahkhankunder

फराह ने वीडियो पर कमेंट किया, 'प्लीज बकवास लिखना बंद करो. मैं किसी को इग्नोर नहीं कर सकती हूं, खासकर आयुष को. मैंने उनके और अर्पिता के साथ अभी एक व्लॉग शूट किया है.'

Photo: Screengrab

उन्होंने आगे लिखा, 'हमने उन्हें जल्दबाजी में नहीं देखा. वीडियो को स्लो मोशन बनाकर हमें बुरा दिखाने की कोशिश की जा रही.'

Photo: Screengrab

फराह खान और करण जौहर की एक और वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें दोनों को मस्तीभरे मूड में हैं. दोनों स्टार्स फराह के कुक दिलीप की पॉपुलैरिटी पर बात कर रहे हैं.

Photo: Instagram/@bollywoodsocietyy