फराह खान ने बढ़ाई दिलीप की पगार, सुनकर खुश हुआ कुक, लेकिन कहानी में है बड़ा ट्विस्ट

19 Sep 2025

Photo: Screengrab

कोरियोग्राफर फराह खान अपने कुक दिलीप को सोशल मीडिया स्टार बना चुकी हैं. अपने व्लॉग्स के जरिए उन्होंने दिलीप को घर-घर में मशहूर कर दिया है.

फराह खान के कुक दिलीप

Photo: Instagram @farahkhankunder

दिलीप अक्सर फराह संग मजाक-मस्ती करते दिखाई देते हैं. उनका बॉन्ड चैनल की सबसे बड़ी हाइलाइट में से एक है. हाल ही में फराह के नए वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखा गया.

Photo: Screengrab

फराह अपने व्लॉग में एक्टर चंकी पांडे के घर गईं जहां दिलीप एक नए अवतार में नजर आए. उन्होंने एक्टर के फेमस किरदार 'आखिरी पास्ता' वाला लुक अपनाया जिसमें वो काफी फनी लगे.

Photo: Screengrab

दिलीप बीच-बीच में फेमस डायलॉग 'आई एम जोकिंग' भी बोल रहे थे जिससे फराह परेशान हुईं. लेकिन इससे कोरियोग्राफर की मस्ती में कोई कमी नहीं आई. उन्होंने दिलीप की टांग खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ा.

Photo: Screengrab

आखिरी पास्ता वाले लुक में आए दिलीप से फराह ने कहा, 'आज से मैंने तुम्हारी पगार बढ़ा दी है. तुम्हें एक महीने के लिए पगार में एक लाख रुपये मिलेंगे.' फराह की बात सुनकर दिलीप की खुशी का ठिकाना नहीं था.

Photo: Screengrab

लेकिन लास्ट मोमेंट पर फराह ने भी गुगली फेैंकी और कहा कि वो आखिरी पास्ता की तरह मजाक कर रही थीं. हालांकि वीडियो के अंत में दिलीप को अपनी पगार बढ़ाने का एक मौका मिला था.

Photo: Screengrab

एक्टर चंकी पांडे ने उन्हें अपनेे घर में काम ऑफर किया था जिसके लिए वो ज्यादा पैसे भी देने को तैयार थे. लेकिन दिलीप ने इनकार किया. उनका कहना था कि वो जिंदगी भर फराह के साथ रहेंगे.

Photo: Screengrab

जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी पगार बढ़ी, इसलिए वो फराह के साथ रहेंगे? तो इसपर दिलीप ने कहा, 'मैम अगर नहीं भी बढ़ाएंगी, तब भी मैं उनसे पैसे ले ही लेता हूं.' कुक दिलीप की बात सुनकर फराह हैरान रह गईं.

Photo: Screengrab