2 बार फेल हुआ फराह खान का IVF, रोकर हुआ था बुरा हाल, फिर बनीं ट्रिप्लेट्स की मां

30 OCT 2025

Photo: Instagram @farahkhankunder

कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान अपनी खास दोस्त सानिया मिर्जा के पॉडकास्ट में नजर आईं. यहां फराह ने अपनी IVF जर्नी पर बात की.

प्रेग्नेंसी पर बोलीं फराह

Photo: Instagram @farahkhankunder

फराह के मुताबिक, फिल्म ओम शांति ओम की शूटिंग के दौरान उनका IVF दो बार फेल हुआ था. इसकी वजह से वो टूट गई थीं. खूब रोया करती थीं.

Photo: Instagram @farahkhankunder

वो कहती हैं- मैं IVF में दो बार फेल हुई  थी. मैं बस रोती ही रहती थी. हार्मोनल चेंजेस की वजह से ऐसा हो रहा था. तब मैं फिल्म 'ओम शांति ओम' की शूटिंग भी कर रही थी.

Photo: Instagram @farahkhankunder

फरहा ने 8 दिसंबर 2004 में फिल्ममेकर शिरीष कुंदर से शादी की थी. कपल ने 11 फरवरी 2008 को IVF की मदद से ट्रिप्लेट्स को जन्म दिया था.

Photo: Instagram @farahkhankunder

इससे पहले भी फराह ने मां बनने के स्ट्रगल पर बात की थी. उन्होंने देबीना बनर्जी के शो में बताया था कि 40 की उम्र में उनकी शादी हुई थी.

Photo: Instagram @farahkhankunder

फिर 1-2 साल उन्होंने नेचुरली कंसीव करने की कोशिश की थी. जब बात नहीं बनी तो उन्होंने IVF का सहारा लिया.

Photo: Instagram @farahkhankunder

फराह खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने कुकिंग शो सेलेब्रिटी मास्टरशेफ होस्ट किया था. अब वो यूट्यूबर भी बन चुकी हैं.

Photo: Instagram @farahkhankunder

फराह फूड व्लॉग बनाती हैं. जिसमें वो अपने कुक दिलीप के साथ सेलेब्स के घर पर विजिट करती हैं. उनसे बातचीत करने के अलावा पर्सनल चिटचैट भी करती हैं.

Photo: Instagram @farahkhankunder