06 Nov 2025
Photo: Instagram @farahkhankunder
कोरियोग्राफर फराह खान पिछले काफी समय से बॉलीवुड में काम कर रही हैं. उन्होंने 100 से भी ज्यादा गानों की कोरियोग्राफी की है और कई हिट फिल्में डायरेक्ट की.
Photo: Instagram @farahkhankunder
फराह इस बीच टीवी पर भी आती हैं. उन्हें कई रियलिटी शोज में देखा जाता है. लेकिन उन्हें आजकल सबसे ज्यादा यूट्यूब पर देखा जाता है. उनका चैनल कई मिलियन व्यूज बटोरता है.
Photo: Instagram @farahkhankunder
फराह अपनी वीडियोज में बॉलीवुड के फेमस सेलेब्स संग मस्ती-मजाक किया करती हैं. वो उनके घर जाकर खाना पकाती हैं और कई सारी बातें करती हैं. हाल ही में फराह ने यूट्यूब चैनल खोलने पर बात की है.
Photo: Screengrab
काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो 'टू मच' पर फराह, अनन्या पांडे के साथ पहुंची. वहां उन्होंने यूट्यूब को बतौर करियर बनाने पर बात की. उन्होंने कहा कि वो फिल्में नहीं बना रही थीं, इसलिए कंटेंट क्रिएशन पर काम करने का फैसला लिया.
Photo: Screengrab
फराह ने कहा, 'जब मेरी फिल्म नहीं चल रही थी और मैं डायरेक्ट नहीं कर रही थी, तभी मैंने सोचा कि चलो, मैं यूट्यूब पर काम करके देखती हूं. इसके अलावा, मेरे तीन बच्चे हैं.'
Photo: Instagram @farahkhankunder
'जो अगले साल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने जाएंगे और वो बहुत महंगा भी है. इसलिए मैंने इस बदलाव के बारे में सोचा. मैंने कहा मुझे यूट्यूब पर एक शो शुरू करने दो और ये बात मेरे लिए एकदम सही साबित हुई.'
Photo: Instagram @farahkhankunder
फराह खान का यूट्यूब चैनल आज के समय में हिट है. उनके करीब 25 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. कोरियोग्राफर अपने चैनल पर कुक दिलीप के साथ दिखाई देती हैं, जो अब कई लोगों का फेवरेट बन चुका है.
Photo: Screengrab