28 Oct 2025
Photo: Instagram/@dianapenty
फराह खान अपने यूट्यूब व्लॉग से फैंस की फेवरेट बन गई हैं. उनकी अपने कुक दिलीप संग मस्ती को भी बहुत पसंद किया जाता है. लेटेस्ट एपिसोड में वो एक्ट्रेस डायना पेंटी के घर पहुंचीं.
Photo: Instagram/@dianapenty
डायना पेंटी, मुंबई में एक आलीशान बंगले में रहती हैं. ये बंगला 100 साल पुराना है और इसमें फार्म भी है. मुंबई के सोबो में स्थित बायकुला में डायना का घर है, जो अमीरों के लिए भी बड़ी बात है.
Photo: Screengrab
ऐसे में जब फराह खान ने डायना पेंटी के इस लग्जरी से भरे घर में एंट्री की तो वो हैरान रह गईं. फराह ने डायना के घर की तुलना शाहरुख खान के घर मन्नत से की.
Photo: Screengrab
इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस से अपने घर का टूर देने के लिए भी कहा. यहां फराह, डायना की मां से भी मिलीं. एक्ट्रेस ने अपने घर के फर्नीचर के बारे में भी बताया जो लगभग 100 साल पुराना है.
Photo: Screengrab
डायना के घर का किचन देखकर भी फराह और उनके कुक दिलीप हैरान थे. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके घर के पीछे फार्म भी है. इसपर फराह ने कहा कि उनका घर मुंबई जैसा महसूस ही नहीं होता है.
Photo: Screengrab
डायना पेंटी ने बताया कि उनकी 14 पीढ़ियां इस आलीशान घर में रह चुकी हैं. यह घर पूरे 100 साल पुराना है. फराह इस बात को जानकर काफी इम्प्रेस नजर आईं.
Photo: Screengrab
डायना पेंटी के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने डेब्यू फिल्म 'कॉकटेल' से किया था. इसके बाद उन्हें 'हैपी भाग जाएगी' और 'परमाणु' में देखा गया था.
Photo: Instagram/@dianapenty