07 Sep 2025
Photo: Instagram @theshilpashetty, @farahkhankunder
कोरियोग्राफर फराह खान अब यूट्यूबर बन चुकी हैं. उनके व्लॉग्स की हर तरफ चर्चा होती है. हाल ही में फराह एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के आलीशान घर में पहुंची थीं जहां वो उनके पति राज कुंद्रा से भी मिलीं.
Photo: Screengrab
फराह के व्लॉग में शिल्पा और राज ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर की थीं जिसे कई लोगों ने पसंद किया. उनके वीडियो पर काफी लाइक्स भी आए.
Photo: Screengrab
मगर इसी बीच कुछ यूजर्स ऐसे भी थे जो राज की मौजूदगी से नाराज थे. कॉन्ट्रोवर्सी में रह चुके शिल्पा के पति अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर रहते हैं, जो इस बार भी हुआ.
Photo: Screengrab
लेकिन राज को अब फराह का साथ मिला. दरअसल, कोरियोग्राफर के वीडियो पर एक फीमेल यूजर ने राज कुंद्रा को लेकर कमेंट किया था जिसमें वो फराह से एक रिक्वेस्ट कर रही थीं.
Photo: Screengrab
यूजर का कहना था कि फराह का चैनल इतना पॉपुलर है जिसपर वो विश्वास करती हैं. ऐसे में फराह उन कॉन्ट्रोवर्शियल लोगों को अपने व्लॉग में ना लेकर आएं जो इसका इस्तेमाल करके ऐसी जगह पहुंच जाए जहां पर जाने के वो हकदार नहीं है.
Photo: Screengrab
यूजर ने आगे राज कुंद्रा के लिए भी लिखा कि उन्होंने औरतों की इज्जत नहीं की. उनके कारनामे औरतों के सम्मान के प्रति उलट रहे हैं. जिसका फराह ने मुंह तोड़ जवाब दिया.
Photo: Instagram @theshilpashetty
फराह ने लिखा, 'आपके अलावा मैं लोगों को उनके लिए लिखी गई बातों से नहीं जज करती हूं. मैं ये फैसला तब लेती हूं जब मैं उनके साथ वक्त बिताती हूं.'
Photo: Instagram @farahkhankunder
'आपको लिखी गई हर बात पर विश्वास नहीं करना चाहिए...बहुत कुछ बढ़ा-चढ़ाकर भी कहा गया होता है.' बता दें कि राज कुंद्रा कुछ सालों पहले पोर्नोग्राफी केस में फंस चुके हैं.
Photo: Instagram @theshilpashetty
इसके अलावा वो और शिल्पा 60 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में भी फंसे हुए हैं. हाल ही में मुंबई पुलिस ने कपल के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था.
Photo: Instagram @theshilpashetty