18 Oct 2025
Photo: Instagram/@farahkhankunder
फराह खान और उनके कुक दिलीप पिछले 2 सालों से यूट्यूब पर व्लॉग बना रहे हैं. इनमें उन्हें अलग-अलग स्टार्स से मिलते और तरह-तरह की डिश पकाते देखा जाता है.
Photo: Instagram/@farahkhankunder
फराह के यूट्यूब व्लॉग फेमस हो चुके हैं. फैंस को उनकी मस्ती, कुक दिलीप संग जुगलबंदी और तमाम डिशेज पसंद आ रही हैं. ऐसे में उनका व्लॉग हिट हो गया है.
Photo: Screengrab
कोरियोग्राफर का व्लॉग हिट होने के साथ-साथ उनके कुक दिलीप को भी अच्छा-खासा फेम मिल गया है. साथ ही फराह ने उनकी सैलरी भी बढ़ा दी है. ऐसे में दिलीप खुद को सुपरस्टार समझने लगे हैं.
Photo: Screengrab
नए व्लॉग वीडियो में दिलीप ने दर्शकों को ये खबर दी. उन्होंने कहा कि शो अच्छा चल रहा है और इसलिए फराह ने उनकी सैलरी बढ़ाई है. इससे वो खुश हैं लेकिन मालकिन को ये नहीं बताएंगे.
Photo: Instagram/@farahkhankunder
ऐसे में फराह आती हैं और दिलीप से पूछती हैं कि वो रो क्यों रहे हैं? इसपर कुक उनसे सैलरी बढ़ाने को कहते हैं. इसपर फराह कहती हैं कि वो तो बढ़ गई. ये आदमी कभी खुश नहीं होता.
Photo: Instagram/@farahkhankunder
फराह के शो के नए एपिसोड में डांसर और एक्टर राघव जुयाल को देखा गया. आर्यन खान की नेटफ्लिक्स सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में अपने काम के लिए उन्हें सराहा जा रहा है.
Photo: Instagram/@farahkhankunder
फराह से राघव ने सुपरस्टार बनने को लेकर बात की. ऐसे में दिलीप से कोरियोग्राफर ने पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि वो किसी दिन सुपरस्टार बनेंगे. इसपर दिलीप ने कहा कि वो पहले ही स्टार बन चुके हैं.
Photo: Instagram/@farahkhankunder