27 Sept 2025
Photo: Screengrab
दीपिका पादुकोण इन दिनों चर्चा में हैं. कुछ वक्त पहले ही फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' से वो बाहर हुई हैं. इसकी वजह उनकी बढ़ी फीस और 5 घंटे काम की डिमांड को बताया गया था.
Photo: Instagram/@deepikapadukone
दीपिका को इससे पहले संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' से बाहर किया गया था. तब उन्होंने 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड थी. अब इसपर फराह खान ने चुटकी ली है.
Photo: Instagram/@deepikapadukone
फराह खान हाल ही में एक्टर रोहित सराफ़ के घर पहुंची थीं. यहां उन्होंने एक्टर के करियर, स्ट्रगल और नई फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' पर बात की.
Photo: Screengrab
वीडियो में एक पल ऐसा आया जब फराह से उनके कुक दिलीप ने पूछा कि दीपिका पादुकोण उनके शो पर मेहमान के रूप में कब आएंगी. तब फराह ने मजेदार जवाब दिया.
Photo: Instagram/@farahkhankunder
फराह खान हाल ही में एक्टर रोहित सराफ़ के घर पहुंची थीं. यहां उन्होंने एक्टर के करियर, स्ट्रगल और नई फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' पर बात की.
Photo: Instagram/@farahkhankunder
फराह ने कहा, 'वो शो पर उस दिन आएगी, जिस दिन तू अपने गांव जाएगा.' फिर उन्होंने मजाक में कहा, 'अब दीपिका पादुकोण एक दिन में सिर्फ 8 घंटे शूटिंग करती है.'
Photo: Instagram/@farahkhankunder
इसपर दिलीप ने कहा, 'अबसे मैं भी सिर्फ 8 घंटे ही दिन में काम किया करूंगा.' फराह ने जवाब दिया, 'तू असल में दिन में सिर्फ 2 ही घंटे शूट करता है, अब से 8 घंटे करना.'
Photo: Instagram/@farahkhankunder