7 Nov 2025
Photo: Instagram/@kajol
काजोल और ट्विंकल खन्ना अपने चैट शो 'टू मच' को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हर हफ्ते शो का नया एपिसोड आता है और दोनों स्टार्स यूजर्स के निशाने पर आ जाती हैं.
Photo: Instagram/@kajol
शो के लेटेस्ट एपिसोड में कोरियोग्राफर फराह खान और एक्ट्रेस अनन्या पांडे पहुंची थीं. यहां उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री, अपने करियर, परिवार संग रिश्तों पर बात की.
Photo: Instagram/@farahkhankunder
इस एपिसोड की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यहां काजोल को फराह खान से रिलेवेंट (उचित या योग्य) होने को लेकर सवाल कर रही हैं.
Photo: Instagram /@nabeel_baral
फराह ने अपने जवाब के साथ काजोल को साफ बताया कि उन्हें एक्ट्रेस की बात पसंद नहीं आई है. काजोल ने पूछा था- आप आज भी रिलेवेंट हैं या सिर्फ विश्वास करती हैं.
Photo: Instagram Screengrab
इसपर फराह ने जवाब दिया, 'देखिए काजोल, मुझे ये शब्द ही पसंद नहीं है. क्योंकि मुझे लगता है कि हर इंसान किसी न किसी तरह से रिलेवेंट है.'
Photo: Instagram Screengrab
'भले ही आप काम न कर रहे हो. मैं हमेशा रिलेवेंट महसूस करती हूं. मैं अपने बच्चों, अपने पति के लिए रिलेवेंट हूं. मुझे लगता है कि शब्द उन लोगों को नीचा दिखाता है, जो एक्टिव तरह से काम नहीं कर रहे.'
Photo: Instagram Screengrab
फराह का जवाब सुनकर काजोल का मुंह उतर गया था. वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स भी फराह की साइड ले रहे हैं.
Photo: Instagram Screengrab
एक यूजर ने कमेंट किया, 'फराह ने काजोल को मुंहतोड़ जवाब देकर अच्छा किया. ये दोनों ही इरिटेटिंग है और खुद को कुछ ज्यादा ही समझती हैं. अब इन्हें खुद की बात का सही जवाब मिला.'
Photo: Instagram/@farahkhankunder
दूसरे ने लिखा, 'काजोल सही में किसी अनपढ़ शख्स जैसी बात करती हैं.' तीसरे ने लिखा, 'वो विमल तो नहीं सूंघ रहीं.' एक और ने लिखा, ये क्या बेहूदा सवाल था भी?' एक अन्य ने लिखा, 'फराह ने अच्छा किया कि उनकी बातों में नहीं आईं.'
Photo: Instagram Screengrab