'गलत तरीके से छुआ', नेहल का अमाल पर आरोप, फराह खान ने लगाई क्लास- Women Card...

13 Sep 2025

Photo: Instagram @colorstv

बिग बॉस 19 हर गुजरते दिन के साथ इंटरेस्टिंग होता जा रहा है. घर में कुछ कंटेस्टेंट्स बिना बात के मुद्दे बना रहे हैं. 

नेहल पर भड़कीं फराह

Photo: Instagram @colorstv

शो में हुए कैप्टेंसी टास्क के दौरान अरमान मलिक और नेहल दोनों ही काफी एग्रेसिव होते दिखे. टास्क के दौरान दोनों के बीच हल्की-फुल्की धक्का-मुक्की भी हुई. 

Photo: Instagram @colorstv

नेहल ने अरमान पर उन्हें गलत तरीके से छुने का आरोप लगाया. नेहल ने पूरे घर में हंगामा मचाया कि अरमान ने उन्हें गलत तरीके टच किया है. नेहल दोस्त बसीर के गले लगकर खूब रोईं. 

Photo: Instagram @colorstv

नेहल के आरोपों पर अरमान ने हाथ जोड़कर कई दफा उनसे माफी भी मांगी थी. ऐसे में अब वीकेंड का वार एपिसोड में फराह खान इसी बात को लेकर नेहल को फटकारती दिखेंगी. 

Photo: Instagram @colorstv

फराह, नेहल को लताड़ते हुए कहेंगी कि वो शो में लगातार वुमन कार्ड प्ले कर रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फराह, नेहल को एक कार्ड भी देंगी, जिसपर वुमन कार्ड लिखा होगा. 

Photo: Instagram @colorstv

शो का प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें फराह नेहल को फटकारते हुए कहती दिखीं- नेहल को जहां मुद्दा बनाना था, वहां नेहल खड़े होकर हां में हां कर रही थीं. आप लोग जो करते हैं तो वो फेमिनिज्म को 100 साल पीछे ले जाता है. 

Video: Instagram @colorstv

बिना गलती के नेहल को बार-बार सॉरी बोलने पर फराह खान, अमाल पर भी गुस्सा करती दिखेंगी.

Photo: Instagram @colorstv

फराह, अमाल से कहेंगी- तुम बार-बार सॉरी क्यों बोल रहे थे नेहल को? क्या तुम्हें नहीं पता कि तु्म्हारी गलती नहीं थी. 

Photo: Instagram @colorstv

तान्या की मां और उनकी परवरिश पर कमेंट करने और जीशान कादरी की प्लेट से खाना निकालने पर फराह, कुनिका को भी फटकारती दिखेंगी. कुलमिलकर इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. 

Photo: Instagram @colorstv