13 Sep 2025
PHOTO: Screengrab
बिग बॉस के इस वीकेंड का वार की होस्ट फराह खान होंगी. फराह अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं.
PHOTO: Screengrab
इस हफ्ते वो घरवालों को आईना दिखाती दिखेंगी. शो का प्रोमो सामने आ चुका है. फराह, कुनिका सदानंद और बसीर अली पर भड़कती दिख रही हैं.
PHOTO: Screengrab
फराह, कुनिका की क्लास लगाते हुए कहती हैं कि कुनिका जी ये जो घर में आपका रवैया है. किसी की प्लेट से खाना निकलवाकर आपने रख दिया. ये शॉकिंग था.
PHOTO: Screengrab
आप परवरिश पर चली जाती हैं. ये बहुत गलत है. हमारा कोई हक नहीं बनता है, उसको उस पर टोकना. आपको लगता है कि आप कभी गलत जाती ही नहीं हैं.
PHOTO: Screengrab
आप कंट्रोल फ्रीन बन रही हैं. फराह की बातें सुनकर कुनिका हैरान हो जाती हैं. वहीं गौरव खन्ना और जीशान कादरी शो की होस्ट से सहमत दिखे.
PHOTO: Screengrab
कुनिका के बाद फराह ने बसीर अली की भी फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि तुम गलत सीजन में आ गए हो. कौन से दिग्गज चाहिए तुमको यहां.
PHOTO: Screengrab
शो का प्रोमो देखकर फैन्स वीकेंड का वार एपिसोड देखने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
Video: Instagram @colorstv