15 Dec 2025
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand
कोरियोग्राफर फराह खान अपने नए यूट्यूब व्लॉग में 'बिग बॉस 19' फेम एक्ट्रेस कुनिका सदानंद से मिलीं, जिनके घर उन्होंने स्वादिष्ट खाना खाया.
Photo: Screengrab
फराह ने कुनिका और उनके बेटे अयान लाल से भी मुलाकात की. कोरियोग्राफर ने एक्ट्रेस संग 'बिग बॉस 19' के उस एपिसोड को भी याद किया, जब फराह सलमान की जगह शो होस्ट करने आई थीं.
Photo: Screengrab
व्लॉग में फराह, कुनिका से माफी मांगती हुई नजर आईं. मालूम हो कि जब फराह 'बिग बॉस' में आई थीं, तब उन्होंने कुनिका की जमकर क्लास लगाई थी. उन्होंने एक्ट्रेस को 'कंट्रोल फ्रीक' कहा, जिसके बाद कुनिका रोने लगी थीं.
Photo: Screengrab
कुनिका ने फराह से 'कंट्रोल फ्रीक' वाली बात पर कहा, 'फराह, मुझे एहसास हुआ कि मैंने अपनी पूरी जिंदगी लोगों को इतना प्यार दिया कि वे घुटन महसूस करने लगे. मैंने इसे कम करने का फैसला किया.'
Photo: Screengrab
'मुझे एहसास हुआ कि आप सही थीं. फिर मैंने अपने रिश्तों पर गौर किया, चाहे वो बॉयफ्रेंड के साथ हों या दूसरों के साथ.' कुनिका की बात सुनकर फराह भी कमेंट करने से पीछे नहीं हटीं.
Photo: Screengrab
उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में कुनिका से कहा, 'लेकिन अब वक्त आ गया है कि नया बॉयफ्रेंड ढूंढा जाए.' कोरियोग्राफर की ये बात सुनकर एक्ट्रेस भी हंस पड़ीं.
Photo: Screengrab
बता दें कि कुनिका की लव लाइफ काफी चर्चा में रही है. वो स्टार सिंगर कुमार सानू संग रिश्ते में थीं. दोनों एक साथ काफी समय तक रहे, लेकिन फिर उनका भी ब्रेकअप हो गया. आज, कुनिका दो बच्चों की मां हैं.
Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand