फराह खान की शादी को बीते 21 साल, क्यों नहीं साथ दिखते पति श‍िरीष, बताई वजह

9 DEC 2025

Photo: Instagram @farahkhankunder

फिल्ममेकर फराह खान की शादी को 21 साल हो गए हैं. पति शिरीष कुंदर संग उन्होंने अनसीन फोटोज शेयर की हैं.

फराह की एनिवर्सरी

Photo: Instagram @farahkhankunder

फिल्ममेकर ने रोमांटिक फोटोज का रील वीडियो पोस्ट कर पति को खास अंदाज में विश किया है. बैकग्राउंड में दोस्ताना का गाना 'जानें क्यों' सेट किया है.

Photo: Instagram @farahkhankunder

इन तस्वीरों में फराह खान के बच्चे भी नजर आते हैं. शिरीष संग उनकी वेडिंग फोटोज को भी देखा जा सकता है.

Photo: Instagram @farahkhankunder

फराह ने लिखा- 21 साल पहले किसी ने (जो हमारी शादी में इंवाइटेड भी नहीं था) कमेंट कर कहा था- मैं इसकी अगली शादी अटेंड करूंगा.

Photo: Instagram @farahkhankunder

सॉरी लेकिन ये शादी अभी तक चल रही है. हैप्पी एनिवर्सरी शिरीष. हम भले ही पब्लिक में एक दूसरे का हाथ ना पकड़े, लेकिन तुमने हमारे परिवार को साथ जोड़कर रखा है.

Photo: Instagram @farahkhankunder

आई लव यू. क्या मैंने तुम्हें बहुत शर्मिंदा कर दिया है? फराह ने पोस्ट में बताया कि जो लोग उन दोनों को साथ देखना चाहते हैं, उन्हें उनके साथ आना पड़ेगा.

Photo: Instagram @farahkhankunder

फराह के पति शिरीष लो प्रोफाइल रहते हैं. वो रेयरली कैमरे पर नजर आते हैं. फराह के किसी व्लॉग में वो नहीं दिखे हैं.

Photo: Instagram @farahkhankunder

पति को फराह के व्लॉग से हमेशा गायब देख लोगों ने उनकी शादी में खटपट की भी अफवाह उड़ाई थी. हालांकि फराह ने क्लियर किया कि वे दोनों साथ हैं.

Photo: Instagram @farahkhankunder