26 साल छोटी पत्नी संग रोमांटिक हुआ एक्टर, समंदर के अंदर किया Liplock, यूजर्स बोले- ये कैसा इश्क

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

20 मई 2023

एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन 57 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस से फैंस को हैरान कर देते हैं. मिलिंद की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 

पत्नी संग मिलिंद का रोमांस

मिलिंद सोमन फिटनेस फ्रीक होने के साथ रियल लाइफ में काफी रोमांटिक भी हैं. वो अक्सर पत्नी संग रोमांस करते नजर आते हैं.

एक्टर और मॉडल अब समंदर के अंदर ही पत्नी संग रोमांटिक हो गए हैं. जी हां, मिलिंद ने समंदर  मेंअंदर अपनी लेडी लव अंकिता कोंवर को Liplock किया है.

मिलिंद सोमन ने 26 साल छोटी पत्नी अंकिता संग अपने रोमांस और लिपलॉक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 

फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- फर्स्ट Kiss. मिलिंद की फोटो पर उनकी बीवी ने प्यार लुटाते हुए लिखा- दो चशमिश. 

26 साल छोटी पत्नी संग मिलिंद सोमन की लिपलॉक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कपल के फैंस उनपर प्यार लुटा रहे हैं.

लेकिन कई लोग मिलिंद और उनकी पत्नी को अंडरवाटर ऑक्सीजन मास्क उतारकर लिपलॉक करने पर ट्रोल भी कर रहे हैं. 

कई लोगों का कहना है कि ये काफी खतरनाक हो सकता है. एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- रिस्क है तो इश्क है. 

दूसरे ने लिखा- दो चशमिश Kiss कर रहे हैं. अन्य यूजर ने लिखा- मुंह में पानी नहीं गया क्या?

मिलिंद सोमन ने साल 2018 में अंकिता कोंवर संग शादी रचाई थी. अपने से कई साल छोटी लड़की से शादी करने पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था.