फैन की तरह हॉलीवुड स्टार के पीछे भागे बॉलीवुड के चहेते ड‍िजाइनर, हुए ट्रोल

28 OCT 2025

Photo: Screengrab

मनीष मल्होत्रा भारत के सबसे मशहूर डिजाइनर हैं. उनकी पॉपुलैरिटी पूरी दुनिया में है, लेकिन वो खुद एक हॉलीवुड स्टार फैन हैं. 

मनीष का फैन मोमेंट

Photo: Instagram @manishmalhotra05

एक वीडियो सामने आया जहां उनका एक बेहद खास फैंडम मोमेंट देखने को मिला. हॉलीवुड स्टार डकोटा जॉनसन को देख जैसे उनकी सांसे ही थम गई. 

Photo: Instagram @djohnsonbrasil

मनीष लॉस एंजेलिस में हुए वोग वर्ल्ड 2025 फैशन वीक में शामिल हुए, जहां उनकी मुलाकात डकोटा से हुई. मनीष ने खुद डकोटा को रोका और उन्हें अपना परिचय दिया. 

Photo: Instagram @djohnsonbrasil

डकोटा ने भी उनसे थोड़ी देर बात की. उनके साथ ब्लेक ली, लिजा लव और मार्क गुडुची भी मौजूद रहे. इस दौरान मनीष के चेहरे पर अलग ही खुशी देखने को मिली.

Photo: Screengrab

डकोटा से हुई मनीष की प्यारी सी मुलाकात का वीडियो अब वायरल हो रहा है. फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि इतना फेमस होने के बाद भी ये हम्बल अप्रोच, सराहनीय है.

Photo: Screengrab

वहीं कुछ उन्हें ट्रोल करते हुए लिख रहे हैं कि- इतने बड़े डिजाइनर हैं और कैसे डेस्परेट हो रहे हैं. इंटरनेशनल स्टार को देख ऐसे क्यों बिहेव कर रहे हैं. 

Photo: Screengrab

मालूम हो कि, डकोटा फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे फिल्म से चर्चा में आई थीं. वो वोग इवेंट वेलेटिनो ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर शामिल हुई थीं. एक्ट्रेस पिंक शियर गाउन में खूबसूरत लगीं.

Photo: Screengrab