24 Sep 2025
PHOTO: Instagram @falgunipathak12
नवरात्र और गरबा का जिक्र होते ही लोगों के जहन में फाल्गुनी पाठक का नाम आ जाता है. गरबा नाइट्स सिंगर के गानों के बिना अधूरी मानी जाती हैं.
PHOTO: Instagram @falgunipathak12
'क्वीन ऑफ डांडिया' के नाम से जानी जाने वाली फाल्गुनी ने 'याद पिया की आने लगी' और 'मैंने पायल है छनकाई' जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं.
PHOTO: Instagram @falgunipathak12
कई सुपरहिट गाने देने के बावजूद उन्होंने कभी बॉलीवुड के लिए नहीं गाया. राज शमानी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इसकी वजह बताई.
PHOTO: Instagram @falgunipathak12
वो कहती हैं कि मैंने उस तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया. पहले तो मुझे लगता था कि शायद मेरी आवाज बॉलीवुड के लिए बनी नहीं है.
PHOTO: Instagram @falgunipathak12
'मेरी आवाज बहुत सॉफ्ट है. इसमें वेरिएशन नहीं है. बॉलीवुड में गाने के लिए आपको इस पर काम करना होता है.'
PHOTO: Instagram @falgunipathak12
'दूसरी बात ये है कि पहले ऐसा होता था कि स्टूडियो में जाकर म्यूजिक डायरेक्टर से मिलो. इंतजार करो. वहां बैठो. ये मेरे नेचर में नहीं है.'
PHOTO: Instagram @falgunipathak12
'मेरा जो चल रहा है वो ठीक है. मैं किसी की जी हुजूरी नहीं कर सकती. पहले ऐसा होता था ना. अभी तो नहीं है ऐसा. मैं जो कर रही हूं उसमें खुश हूं. '
PHOTO: Instagram @falgunipathak12