मां की वजह से ब‍िग बॉस में जाने से किया फैजू ने किया इनकार, 20वें सीजन में होगी एंट्री?

26 DEC 2025

Photo: Instagram/@mr_faisu_07

दिसंबर 2025 के पहले हफ्ते में रियलिटी शो बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले को जीतकर इस सीजन के विजेता गौरव खन्ना बने हैं, जबकि फरहाना भट्ट रनर-अप रहीं.

बिग बॉस 20 में दिखेंगे फैजू!

Photo: Instagram/@mr_faisu_07

बिग बॉस 19 का सीजन काफी सक्सेसफुल रहा. सलमान खान ने ही इस सीजन को होस्ट किया. लेकिन अब बिग बॉस के सीजन 20 की बात होने लगी है.

Photo: Instagram/@mr_faisu_07

सोशल मीडिया पर इंफ्लुएंसर फैजल शेख उर्फ फैजू का एक वीडियो चर्चा में है. इस वीडियो में वह 'बिग बॉस' के बारे में कुछ कह रहे हैं.

Photo: Instagram/@mr_faisu_07

दरअसल टेली हंगामा ने फैजू से बिग बॉस 20 में जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'अप्रोच मुझे हर साल आता है लेकिन मेरा एक रीजन है, जिस वजह से मैं नहीं जाता हूं.'

Photo: Instagram/@mr_faisu_07

'मैं कोशिश करूंगा कि अगले साल मैं अपनी मां को मना पाऊं और मैं बिग बॉस का हिस्सा बन पाऊं. मेरी मां रह नहीं पाएंगी और ना देख पाएंगी कि मेरा लड़का खाने के पीछे लड़ रहा है.'

Photo: Instagram/@mr_faisu_07

फैजू ने आगे कहा, 'हर शो कि एक अपनी अलग पहचान है, हर शो का एक अलग फॉर्मेट है और उसे भी देखना है, उसे भी समझना है. हर शो में सर्वाइव किया है तो कोशिश करूंगा कि बिग बॉस में भी सर्वाइव कर लें.'

Photo: Instagram/@mr_faisu_07

फैजू की इस बात से इतना तो कंफर्म हो गया है कि वो बिग बॉस शो में जाना चाहते हैं. इसके लिए वो खुद कह रहे हैं कि अपनी मां को वो मनाएंगे. देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस 20 में वो आते हैं या नहीं.

Photo: Instagram/@mr_faisu_07