EX बॉयफ्रेंड के प्यार में एक्ट्रेस, ब्रेकअप का भूली दर्द? रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी- गेम ओवर...

10 NOV 2025

Photo: Instagram @isha__malviya

एक्ट्रेस ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. दोनों एक समय पर रिश्ते में थे. 

चर्चा में ईशा की लव लाइफ

Photo: Instagram @isha__malviya

ईशा और अभिषेक का कुछ वक्त की डेटिंग के बाद ब्रेकअप हो गया था. मगर ब्रेकअप के बाद भी दोनों एक दूसरे संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. 

Photo: Instagram @isha__malviya

ब्रेकअप के बाद भी ईशा और अभिषेक साथ काम कर रहे हैं. पहले दोनों 'पति-पत्नी और पंगा' शो में दिखे थे और अब दोनों 'लाफ्टर शेफ 3' में दिखाई दे रहे हैं.

Credit: Credit name

ऐसे में मनीषा रानी ने अपने यूट्यूब शो में ईशा से पूछा कि क्या वो और अभिषेक फिर से साथ आ गए हैं? इसपर ईशा ने इनकार किया. 

Photo: Instagram @isha__malviya

मनीषा रानी ने फिर ईशा से पूछा कि क्या ब्रेकअप के बाद साथ काम करने से उन्हें एक दूसरे के लिए फीलिंग्स वापस आती हैं?

Video:  Instagram @chef_ishaa

इसपर ईशा ने कहा- मुझे ऐसा लगता है कि अगर हमें इतनी सारी चीजें साथ में ऑफर हो रही हैं? हमारे पास फोन आते हैं कि- हम अभिषेक और आपको साथ में कास्ट करना चाहते हैं. 

Photo: Instagram @isha__malviya

इसी वजह से मैंने पिछले साल 1 से डेढ़ साल तक 'लाफ्टर शेफ' शो भी नहीं किया था, क्योंकि मेरा मानना था कि मुझे अभिषेक के साथ नहीं करना है. 

Photo: Screengrab

'लेकिन एक एक्टर के तौर पर मुझे लगा कि मैं कब तक भागती रहूंगी और बचती रहूंगी. मैं ऐसी नहीं हूं और इसका कोई मतलब भी नहीं बनता है. '

Photo: Instagram @isha__malviya

'मुझे लगा कि मुझे कभी न कभी उनका सामना करना पड़ेगा. मुझे कभी ना कभी नॉर्मल होना पड़ेगा, तो आज से ही क्यों नहीं? मेरी फीलिंग्स अब खत्म हो चुकी हैं. गेम ओवर. '

Photo: Instagram @isha__malviya