25 AUG 2025
Photo: Instagram @aebyborntoshine
टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्स कपल ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार अपने गिले-शिकवे भुलाकर फिर से दोस्त बन गए हैं. दोनों साथ में काम कर रहे हैं.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
ईशा-अभिषेक पहले एक म्यूजिक वीडियो में रोमांस करते दिखाई दिए थे और अब दोनों ने कपल रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में एंट्री करके सबको हैरान कर दिया है.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
ईशा और अभिषेक को साथ देखकर फैंस उनके रिश्ते को लेकर कंफ्यूज हैं. कई फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि क्या ईशा और अभिषेक फिर से डेट करने लगे हैं?
Photo: Instagram @aebyborntoshine
अब ईशा और अभिषेक ने एक दूसरे संग काम करने पर बात की है. News18 में छपी खबर के मुताबिक, ईशा ने कहा- जिंदगी एक-दूसरे के सर्किल में किसी ना किसी तरह वापस ले ही आती है.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
'अभिषेक और मेरी जिंदगी को लोगों ने ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन ओपन होते देखा है. लेकिन यह एक नया मंच है, एक नई परीक्षा है.'
Photo: Instagram @aebyborntoshine
'हालांकि मैं यह नहीं बताऊंगी कि 'पति पत्नी और पंगा' में हमारी एंट्री के साथ दर्शकों को कौन सा सरप्राइज मिलने वाला है, लेकिन मैं इतना जानती हूं कि वो हमारा एक ऐसा पहलू देखेंगे जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा.'
Photo: Instagram @aebyborntoshine
अभिषेक कुमार आगे बोले- ईशा और मेरी जर्नी काफी उतार-चढ़ाव, और टकरावों से भरी रही है. दुनिया ने हमारे बीच के मन-मुटाव देखे हैं.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
'इस शो में एक साथ एंट्री करना पूरी तरह से दर्शकों को सरप्राइज करना था. 'पति पत्नी और पंगा' में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है और लोगों के लिए यह काफी यादगार होने वाला है.'
Photo: Instagram @aebyborntoshine
बता दें कि अभिषेक और ईशा 'उडारियां' के सेट पर मिले थे. दोनों को शो के दौरान प्यार हो गया था. मगर फिर कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था. उनके रिश्ते में काफी कड़वाहट आ गई थी.
Photo: Instagram @aebyborntoshine
ब्रेकअप के बाद दोनों बिग बॉस 17 में साथ दिखे थे. शो के दौरान ईशा ने समर्थ जुरेल संग अपना रिश्ता कंफर्म किया था. मगर बाद में उनका भी ब्रेकअप हो गया था.
Photo: Instagram @aebyborntoshine