22 SEP 2025
Photo: Instagram @colorstv
कपल रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' टीवी की दुनिया में राज कर रहा है. शो में कई हिट जोड़ियों की खट्टी-मीठी नोकझोंक और उनका मस्ती-मजाक फैंस को खूब एंटरटेन करता है.
Photo: Instagram @colorstv
नवरात्रि स्पेशल एपिसोड में राधे मां नजर आईं. शो में वो गेस्ट बनकर पहुंचीं. प्रोमो वीडियो में राधे मां भी कंटेस्टेंट्स संग हंसी-मजाक करती दिखीं.
Photo: Instagram @colorstv
शो के होस्ट मुनव्वर फारुकी ने राधे मां से पूछा कि एक्स कपल अभिषेक और ईशा क्या फिर से कभी एक दूसरे के साथ होंगे?
Photo: Instagram @colorstv
इसपर राधे मां ने काफी दिलचस्प जवाब दिया. राधे मां बोलीं- ये तो ईशा पर ही निर्भर करता है.
Video: Instagram @colorstv
राधे मां ने फिर ईशा से पूछा- ईशा तुम क्या चाहती हो? राधे मां की बात सुनकर सभी की हंसी छूट जाती है. सेट पर काफी खुशहाल माहौल दिखा.
Photo: Instagram @colorstv
ईशा और अभिषेक के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने शो 'उडारियां' के दौरान डेट करना शुरू किया था. मगर कुछ वक्त बाद दोनों का रिश्ता टूट गया था.
Photo: Instagram @colorstv
ब्रेकअप के बाद ईशा-अभिषेक बिग बॉस में साथ दिखे थे. शो में उनके बीच काफी लड़ाई-झगड़े हुए. दोनों का रिश्ता काफी टॉक्सिक हो गया था.
Photo: Instagram @colorstv
मगर कड़वाहट भूलाकर अभिषेक-ईशा फिर से साथ में काम कर रहे हैं. इन दिनों दोनों एक साथ 'पति पत्नी और पंगा' में दिखाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram @colorstv