5 Nov 2025
Photo: Screengrab
टीवी का सबसे एंटरटेनिंग कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ 3' जल्द ही शुरू होने जा रहा है. शो में इस बार ईशा मालवीय भी नजर आने वाली हैं.
Photo: Screengrab
शो के प्रोमो वीडियो सामने आने शुरू हो गए हैं. प्रोमो में कृष्णा अभिषेक एक्ट्रेस ईशा मालवीय की उर्दू सुधारते हुए नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram @laughterchefscolors
दरअसल, ईशा औजार ठीक से बोल नहीं पातीं. ऐसे में कृष्णा उन्हें सही शब्द बताते हैं.
Photo: Screengrab
इसके बाद ईशा प्याज को प्याजा कहती हैं. ये सुनकर कृष्णा हैरान रह जाते हैं. वो ईशा का मजाक उड़ाते हैं.
Photo: Screengrab
ईशा की बातों से तंग होकर कृष्णा कहते हैं कि मुझे कोई तो बचाओ. ऐसे में ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार ईशा पर चिल्लाते हुए कहते हैं- चुप.
Photo: Screengrab
अभिषेक फिर एक्स गर्लफ्रेंड ईशा का मुंह दबाकर उन्हें चुप करा देते हैं और उनके मुंह पर टेप लगा देते हैं. हालांकि, ये सब मस्ती मजाक में हुआ.
Photo: Screengrab
शो का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. एक्स कपल की क्यूट बॉन्डिंग फैंस के दिलों को जीत रही है.
Photo: Screengrab