EX गर्लफ्रेंड पर चिल्लाए अभिषेक, सरेआम दबाया मुंह, किस बात से हुए परेशान? चौंके कृष्णा

5 Nov 2025

Photo: Screengrab

टीवी का सबसे एंटरटेनिंग कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ 3' जल्द ही शुरू होने जा रहा है. शो में इस बार ईशा मालवीय भी नजर आने वाली हैं.

ईशा पर चिल्लाए अभिषेक

Photo: Screengrab

शो के प्रोमो वीडियो सामने आने शुरू हो गए हैं. प्रोमो में कृष्णा अभिषेक एक्ट्रेस ईशा मालवीय की उर्दू सुधारते हुए नजर आ रहे हैं. 

Photo: Instagram @laughterchefscolors

दरअसल, ईशा औजार ठीक से बोल नहीं पातीं. ऐसे में कृष्णा उन्हें सही शब्द बताते हैं. 

Photo: Screengrab

इसके बाद ईशा प्याज को प्याजा कहती हैं. ये सुनकर कृष्णा हैरान रह जाते हैं. वो ईशा का मजाक उड़ाते हैं. 

Photo: Screengrab

ईशा की बातों से तंग होकर कृष्णा कहते हैं कि मुझे कोई तो बचाओ. ऐसे में ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार ईशा पर चिल्लाते हुए कहते हैं- चुप. 

Photo: Screengrab

अभिषेक फिर एक्स गर्लफ्रेंड ईशा का मुंह दबाकर उन्हें चुप करा देते हैं और उनके मुंह पर टेप लगा देते हैं. हालांकि, ये सब मस्ती मजाक में हुआ. 

Photo: Screengrab

शो का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. एक्स कपल की क्यूट बॉन्डिंग फैंस के दिलों को जीत रही है.

Photo: Screengrab