EX हसबैंड संग रोमांटिक हुई एक्ट्रेस, 4 साल की बेटी की खातिर मिटाई दूरियां, तलाक के बाद फिर हुए एक?

2 SEP 2025

Photo: Instagram @rajeevsen9 @asopacharu

एक्ट्रेस चारु असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन का लव-हेट रिलेशनशिप फैंस को कंफ्यूज कर रहा है. 

एक हुए चारु-राजीव?

Photo: Instagram @asopacharu

लड़ाई-झगड़े और तलाक के बाद एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाने के बाद राजीव और चारु फिर से एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

Photo: Instagram @rajeevsen9 

गिले-शिकवे मिटाकर एक्स कपल राजीव और चारु साथ में रोमांटिक पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं. दोनों की तस्वीरें देख फैंस हैरान हैं. 

Photo: Instagram @asopacharu

दरअसल, राजीव संग तलाक के बाद चारु मुंबई छोड़कर बीकानेर शिफ्ट हो गई हैं. लड़ाई-झगड़ा भूलकर राजीव भी एक्स वाइफ और बेटी जियाना से मिलने बीकानेर गए हुए हैं.

Photo: Instagram @rajeevsen9 

राजीव और चारु तभी से एक दूसरे संग पोस्ट शेयर कर रहे हैं. अब एक्स कपल ने फिर से साथ में नई तस्वीरें शेयर की हैं. 

Photo: Instagram @asopacharu

तस्वीरों में राजीव और चारु एक दूसरे संग रोमांटिक पोज देते दिखे. राजीव एक्स पत्नी चारु को लाड करते नजर आए. 

Photo: Instagram @asopacharu

राजीव और चारु ने अपनी 4 साल की बेटी जियाना संग भी कई पोज दिए. एक्स कपल को बेटी संग साथ देखकर फैंस भी खुशी से गदगद हो गए हैं. फैंस का कहना है कि अब चारु-राजीव का परिवार कंप्लीट लग रहा है. 

Photo: Instagram @rajeevsen9 

बता दें कि राजीव और चारु ने साल 2019 में शादी रचाई थी. मगर 4 साल बाद 2023 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. 

Photo: Instagram @asopacharu

दोनों अक्सर कभी सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर आरोप लगाते दिखते हैं तो कभी साथ हो जाते हैं. अब दोनों के रिश्ते का सच क्या है ये तो वही बता सकते हैं.

Photo: Instagram @asopacharu